MP MST Facility: जबलपुर, भोपाल और कोटा की किन-किन ट्रेन में शुरू की गई है MST सुविधा, एक क्लिक में जानें सब कुछ
जबलपुर रेल मंडल की पांच यात्री गाड़ियों में रेलवे ने मासिक सीजन टिकट (MST) सुविधा प्रारंभ कर दी है. गौरतलब है कि लंबे समय से कम दूरी की यात्रा के लिए MST सुविधा शुरू करने की मांग की जा रही थी.
MP News: जबलपुर, भोपाल और कोटा के रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. जबलपुर रेल मंडल की पांच यात्री गाड़ियों में रेलवे ने मासिक सीजन टिकट (MST) सुविधा प्रारंभ कर दी है. इसके साथ ही भोपाल की दो और कोटा की तीन मेमू ट्रेन में भी MST की सुविधा यात्रियों के लिए बहाल की गई है. गौरतलब है कि लंबे समय से कम दूरी की यात्रा के लिए MST सुविधा शुरू करने की मांग की जा रही थी.
पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय ने जबलपुर मंडल की 5 यात्री गाड़ियों सहित भोपाल की दो एवं कोटा मंडल की तीन मेमू ट्रेनों में गुरुवार 12 जनवरी से मासिक सीजन टिकट की सुविधा प्रारंभ कर दी है. इस संबंध में जबलपुर के मंडल वाणिज्य प्रबंधक देवेश सोनी ने बताया कि जबलपुर से अंबिकापुर के बीच चलने वाली इंटरसिटी गाड़ी नंबर 11265 में जबलपुर से कटनी साउथ के बीच MST बनेगी. प्रयागराज (छिवकी) से इटारसी के बीच चलने वाली गाड़ी नंबर 11118 में मानिकपुर से इटारसी के बीच तथा जबलपुर से रीवा के बीच चलने वाली इंटरसिटी गाड़ी नंबर 2189 तथा वापसी की गाड़ी नंबर 2190 में जबलपुर रीवा खंड पर MST जारी की जाएगी.
इसी तरह जबलपुर से रानी कमलापति स्टेशन के बीच चलने वाली हबीबगंज इंटरसिटी ट्रेन नंबर 12187 में इटारसी से रानी कमलापति स्टेशन तक तथा भोपाल से दमोह के बीच चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12161/12162 में मासिक सीजन टिकट की सुविधा प्रारंभ की गई है. इसके साथ ही कोटा मंडल की 3 गाड़ियां और भोपाल मंडल की भोपाल से जोधपुर और भोपाल ग्वालियर पैसेंजर गाड़ी में भी एमएसटी की सुविधा प्रारंभ की गई है.
इसके साथ ही इटारसी से छिवकी के बीच चलने वाली पैसेंजर यात्री गाड़ी जो इंटरलॉकिंग कार्य के कारण अभी तक कटनी जंक्शन स्टेशन जा रही थी, उसे आगामी 16 जनवरी तक इटारसी-कटनी के बीच चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
UP Election: इमरान मसूद पर कांग्रेस ने लगाए ये गंभीर आरोप, जानिए क्या कुछ कहा