(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP सरकार करा रही तीर्थ यात्रा, आवेदन के लिए बचे दो दिन, ये डॉक्यूमेंट हैं जरूरी
MP News: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना (Mukhyamantri Teerth Darshan Yojana) के आवेदन की अंतिम तारीख 9 सितंबर तय की गई है. बता दें कि योजना के तहत फिलहाल अयोध्या और काशी की यात्रा की तैयारियां हैं.
MP Mukhyamantri Teerth Darshan Yojana: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना (Mukhyamantri Teerth Darshan Yojana) के तहत सरकार राज्य के बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराती है. इसके आवेदन की अंतिम तारीख 9 सितंबर तय की गई है. ये यात्रा 17 से 22 सितंबर के बीच होगी. इस तीर्थ यात्रा को हवाई जहाज से भी कराए जाने की तैयारियां हैं. साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और उनके मंत्री भी यात्रियों के साथ ट्रेन में तीर्थ यात्रा पर जाएंगे. बता दें कि इस यात्रा का खर्च सरकार उठाती है. हाल ही में इंदौर से रामेश्वरम की यात्रा के लिए बुजुर्गों का जत्था रवाना हुआ है. कोविड के दौरान बंद हुआ यात्रा का सिलसिला इस वर्ष अप्रैल से फिर से शुरु हुआ है.
क्या है योजना की पात्रता
- आवेदक एमपी स्थाई निवासी होना चाहिए.
- आवेदक की उम्र 60 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए.
- उम्रसीमा में महिला आवेदकों को 2 साल की छूट है.
- आवेदक इस योजना में ग्रुप के माध्यम से भी आवेदन कर सकता है. एक ग्रुप में 25 लोग रह सकते है.
- आवेदक शारीरिक और मानसिक रूप से सक्षम होना चाहिए.
- 60% से ज्यादा दिव्यांग के साथ एक सहायक होना ज़रूरी है.
- 3 से 5 व्यक्तियों के समूह में एक सहायक जा सकता है.
कैसे करें आवेदन-
आवेदन करने के लिए आप https://dharmasva.mp.gov.in/ पर जाकर फार्म डाउनलोड कर सकते हैं.सभी जानकारी सही भरने के बाद महत्वपूर्ण दस्तावेजों को इस फॉर्म से अटैच करें और फार्म को नजदीकी तहसील या निर्धारित स्थान पर जमा कर दें.
आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज-
- आवेदक का आधार कार्ड
- पासपोर्ट फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
- आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र