Indore News: मध्य प्रदेश में नगर निकाय चुनाव कि घोषणा के बाद प्रदेश कि दो बड़ी पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस ने महापौर ओर वार्ड उम्मीदवारों के नामों कि घोषणा कर दी है. वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में दस्तक दे दी है. पार्टी ने इंदौर में अपने प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है.


4 प्रत्याशियों को उतारा मैदान में
दरअसल मध्य प्रदेश में विधानसभा सभा चुनाव से पहले हो रहे निगम चुनाव में AIMIM ने अपनी दावेदारी पेश कर सब को अचंभित कर दिया है. एआईएमआईएम ने कभी कांग्रेस का गढ़ रहे ओर अब बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले एमपी की आर्थिक राजधानी इंदौर में सेंध लगाने के लिए अपने 4 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारकर मध्य प्रदेश की राजनीति में कदम रख दिया है.


मुस्लिम बाहुल्य हैं चारों वार्ड
इंदौर निगम चुनाव में महापौर समेत कुल 85 वार्ड के लिए बीजेपी ओर कांग्रेस ने जहां अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. वहीं चुनाव में पहली बार शिरकत कर रही पार्टी एआईएमआईएम ने भी वार्ड -2, वार्ड -53, वार्ड - 60 ओर वार्ड - 68 से पार्षद पद के लिए अपने 4 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. एआईएमआईएम ने जिन चार वार्ड चंदन नगर, रानीपुरा, आजाद नगर ओर बंबई बाजार में अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे हैं, जो कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र माने जाते हैं.


'निगम चुनाव के बाद विधानसभा की करेंगे तैयारी'
एआईएमआईएम के वार्ड 68 के उम्मीदवार परवेज (बंटी) टापिया ने बताया कि पहली बार मध्य प्रदेश में पार्टी ने अपने कदम रखे हैं. 85 वार्डों में से 4 वार्डों में प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. जनता के बीच झूठे वादे नहीं हम अपने सपनो को लेकर जाएंगे और जनता हम पर विश्वास जताती है तो जो काम अब तक नहीं किये गए है वह काम भी किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि निगम के पार्षद चुनाव जीतने के बाद हम विधानसभा चुनाव कि तैयारी करेंगे. धीरे-धीरे कदम आगे बढ़ाएंगे जिससे पार्टी का लेवल बढ़ेगा.


ये भी पढ़ें


Indore News: इंदौर में लव जिहाद का मामला, तीन साल तक पत्नी से छिपाया धर्म, अब फरार पति की तलाश में जुटी पुलिस


Chhindwara News: छिंदवाड़ा में शराब के ठेके पर भगवा झंडा देख भड़कीं उमा भारती, अधिकारियों को दिए झंडा उतरवाने के निर्देश