MP News: मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव (Madhya Pradesh Municipal Elections) सपन्न होने जा रहे हैं. 6 जुलाई को मतदान होने जा रहा है. इससे पहले ही राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए प्रचार प्रसार करने के लिए रोड शो के साथ घर-घर दस्तक दे रहा है. वहीं राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव कराने की सारी तैयारी पूरी कर ली है. 8 साल बाद प्रदेश में नगरीय निकाय महापौर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (MP panchayat chunav 2022) हो रहे हैं. 


कांग्रेस-बीजेपी के लिए सेमीफाइनल
इन चुनावों पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. यह चुनाव कांग्रेस और बीजेपी के लिए सेमीफाइनल माना जा रहा है क्योंकि 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं. नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन और पुलिस अमला सख्त दिखाई दे रहा है. 


प्रदेश में आतंकी खतरा
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार को जानकारी मिली है कि उदयपुर की घटना के बाद आंतकवादी चुनाव में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने का काम कर सकते हैं. इंटेलिजेंस को इनपुट मिला है कि मध्य प्रदेश में आतंकवादी खतरा है. वहीं प्रदेश पुलिस मुख्यालय से सभी जिलों को अलर्ट जारी कर दिया गया है.


MP Urban Body Elections: एमपी में ओवैसी का धुआंधार प्रचार जारी, कहा- प्रदेश में AIMIM तीसरी ताकत बनकर उभरेगी


अतिरिक्त फोर्स की तैनाती-पुलिस कमिश्नर
मंकरद देउसर पुलिस कमिश्नर ने बताया है कि, मध्य प्रदेश में चुनाव चल रहा हैं जिसे ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन सख्त है. उदयपुर की घटना के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है. चुनाव को ध्यान में रखतें हुए सुरक्षा बढ़ाई गई है. सोशल मीडिया पर भी भड़काऊ पोस्ट होने पर पुलिस तत्काल कार्रवाई कर रही है. बुधवार छह जुलाई को होने वाले प्रदेश में प्रथम चरण के नगरीय निकाय मतदान को लेकर संवेदनशील अतिसंवेदशील केद्रों पर पुलिस सहित अतिरिक्त फोर्स तैनाती की जाएगी. इसके अलावा पेट्रोलिंग वाहन और सोशल मीडिया सेल एक्टिव हो गया है.


गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने क्या कहा
मीडिया से बातचीत करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, मध्य प्रदेश में पूरी तरह से शांति है. उदयपुर की घटना के बाद राजस्थान से लगी प्रदेश की सीमाओं पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उसी दिन अलर्ट जारी कर दिया था. अभी तक उदयपुर का मध्य प्रदेश से कोई कनेक्शन नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि उदयपुर बार एसोसिएशन द्वारा कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपियों का केस नहीं लड़ने का फैसला स्वागत योग्य है. समाज में भय और आतंक का वातावरण पैदा करने वाले लोगों के खिलाफ समाज का आगे आना निसंदेह स्वागत योग्य है. नगरीय निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस मुख्यालय पूरी तरह से ड्यूटी कर रहा है और इंटेलिजेंस की टीम भी सक्रिय दिखाई दे रही है. चुनाव पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती में होगा.


MP News: मध्यप्रदेश में होगा न्यायाधीश संघ का पहला वर्चुअल महाधिवेशन, 1650 न्यायिक अधिकारी होंगे शामिल