MP Nagar Nikay Chunav 2023: प्रदेश की 19 निकायों में वोटिंग जारी, 11 बजे तक राधौगढ़ में 32 प्रतिशत हुआ मतदान
MP: इन 19 निकायों में सबसे अधिक नजरें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय व उनके पुत्र जयवर्धन सिंह के गढ़ राधौगढ़ पर टिकी है, क्योंकि अब तक बीजेपी दिग्विजय सिंह के गढ़ को भेद नहीं सकी है.
MP Nagar Nikay Chunav 2023: मध्य प्रदेश की 19 नगरीय निकायों में मतदान प्रक्रिया जारी है. सुबह 11 बजे तक दिग्विजय सिंह के गढ़ राधौगढ़ में 32 प्रतिशत मतदान हो चुका है. जबकि धार में सुबह नौ बजे तक 12.53 प्रतिशत मतदान हुआ. दरअसल, मध्य प्रदेश की 19 निकायों में सुबह सात बजे से वोटिंग प्रक्रिया जारी है, जो शाम पांच बजे तक चलेगी. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के गढ़ राधौगढ़ में सुबह 11 बजे तक 32 प्रतिशत मतदान हो चुका है. वहीं पीथमपुर में 14.05, मनावर में 10.85, धामनोद में 12, धरमपुरी में 17.18, कुक्षी में 12.19, डही में 9.05, राजगढ़ में 14.11 व सरदारपुर में 16.65 प्रतिशत मतदान अब तक हो चुका है.
वहीं धार शहर में फर्जी वोटर को भी पकड़ा गया है. 19 नगरीय निकायों में 6 नगरपालिका और 13 नगर परिषदें शामिल हैं. 19 निकायों के चुनाव में पांच लाख से अधिक मतदाता मतदान करेंगे. इन निकायों के चुनाव के नामांकन 30 दिसंबर को दाखिल कराए गए थे. वहीं इन निकायों के चुनाव परिणाम 23 जनवरी को घोषित किए जाएंगे. इन 19 निकायों में 343 वार्ड हैं. इसके साथ ही वोटिंग के लिए कुल 720 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 19 निकायों में एक हजार 144 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
इन निकायों के लिए हो रहा मतदान
बता दें कि मध्य प्रदेश की जिन 19 निकायों के लिए आज मतदान हो रहा है. उनमें गुना की राघौगढ़ नगरपालिका, धार की धार, पीथमपुर और मनावर, बड़वानी की बड़वानी और सेंधवा नगरपालिका, अनूपपुर की जैतहरी, खंडवा की ओंकारेश्वर, बड़वानी की पानसेमल, खेतिया, पलसूद, राजपुर और अंजड़, धार की धरमपुरी, धामनोद, कुक्षी, राजगढ़, सरदारपुर और डही नगर परिषद शामिल हैं.
सबकी निगाहें राधौगढ़ पर
बता दें कि साल 2023 में होने जा रहे विधानसभा चुनावों से पहले यह नगरीय निकाय चुनावों को राजनीतिक दल सेमीफाइनल के रूप में देख रहे हैं. इन 19 निकायों में सबसे अधिक नजरें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय व उनके पुत्र जयवर्धन सिंह के गढ़ राधौगढ़ पर टिकी है. अब तक बीजेपी दिग्विजय सिंह के गढ़ को भेद नहीं सकी है. इस बार कांग्रेस ने सभी 24 वार्ड जीतने का दावा किया है, जबकि बीजेपी 15 से ज्यादा वार्ड जीतने का दावा कर रही है. हालांकि, यह फैसला तो 23 जनवरी को ही हो सकेगा.