MP Nagar Nikay Chunav 2022 Result Live: जबलपुर में कांग्रेस और सागर में बीजेपी की जीत, सिंगरौली में AAP ने लहराया परचम, जानें अब तक का अपडेट
MP Nagar Nikay Election Results Live Updates: मध्य प्रदेश में 11 नगर निगमों और 133 नगर निकायों के चुनावी परिणाम आ रहे हैं.
LIVE
Background
MP Nagar Nikay Election Results 2022: मध्य प्रदेश में नगरीय निकायों की मतगणना रविवार को होगी. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. राज्य के ग्यारह नगर निगमों और 133 नगरीय निकायों के परिणाम आज आएंगे. फिलहाल सभी नगर निगमों पर बीजेपी का कब्जा है.
वहीं कांग्रेस का दावा है कि जनता ने एमपी कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में पूरा विश्वास जताया है और पार्टी शहरी निकायों के नतीजों में भी एक नया इतिहास लिखने जा रही है, जिसके नतीजे 17 जुलाई व 20 जुलाई को घोषित किए जाएंगे.
इस बीच, जिला पंचायत सदस्य की 873 सीटों के परिणाम शुक्रवार को घोषित किए गए. प्रदेश के 52 जिलों की कुल 875 जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव होना था. जिनमें से एक उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुआ है.
कांग्रेस ने यह भी दावा किया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में भी भाजपा जीत नहीं सकी है. उन्होंने आरोप लगाया कि अगर भाजपा ने प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग नहीं किया होता, तो कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार कम से कम 450 सीटें जीत सकते थे. उल्लेखनीय है कि प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं.
बता दें कि प्रदेश के 16 नगर निगम, 76 नगर पालिका और 255 नगर परिषद के चुनाव दो चरणों में हुए हैं. जिसके बाद इनके परिणाम भी दो चरण में ही घोषित होंगे. पहले चरण के चुनाव में शामिल 11 नगर निगम, 36 नगर पालिका और 86 नगर परिषद के चुनाव की मतगणना और परिणामों की घोषणा 17 जुलाई को होगी. वहीं, दूसरे चरण में शामिल पांच नगर निगम, 40 नगर पालिका और 169 नगर परिषद के चुनाव की मतगणना और परिणाम की घोषणा 20 जुलाई को होगी.
MP नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई
मध्य प्रदेश नगर निकाय चुनाव में बीजेपी को मिली जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा- मध्य प्रदेश के निकाय चुनाव में बीजेपी पर अपना विश्वास जताने के लिए सभी मतदाताओं का बहुत-बहुत आभार. यह जीत राज्य की शिवराज सरकार में जनता-जनार्दन के अटूट भरोसे का प्रतीक है. पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सभी विजयी उम्मीदवारों को ढेरों शुभकामनाएं.
उज्जैन महापौर चुनाव में बीजेपी के मुकेश टटवाल जीते
मध्य प्रदेश नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने सबसे अधिक महापौर पदों पर जीत हासिल की है. उज्जैन महापौर चुनाव में बीजेपी के मुकेश टटवाल जीत गए हैं, टटवाल 736 वोटों से जीते हैं. मुकेश टटवाल ने कांग्रेस महापौर प्रत्याशी महेश परमार को हराया है. उज्जैन महापौर चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को 134094 और कांग्रेस प्रत्याशी को 133358 वोट मिले.
एमपी नगर निकाय चुनाव के नतीजों पर कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कही ये बात
मध्य प्रदेश नगर निकाय के चुनावों के नतीजों को लेकर पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ का भी बयान सामने आया है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा जो BJP कहती है कि वो जीते हैं, दरअसल वे नहीं जीते हैं बल्कि पुलिस, प्रशासन और पैसा जीते हैं. 15 महीनों में फिर से विधानसभा चुनाव होगा और मुझे पूरा विश्वास है कि जनता हमारा साथ देगी. ये झूठे आंकड़े देने से कुछ नहीं होगा, खरीदने से कुछ नहीं होगा.
जबलपुर मेयर चुनाव में कांग्रेस के जगत बहादुर सिंह जीते
मध्य प्रदेश नगर निकाय की मतगणना के साथ कई निगर निगम का रिजल्ट साफ हो गया है. जबलपुर में मेयर पद का चुनाव कांग्रेस के जगत बहादुर सिंह ने जीता है. इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार जगत बहादुर सिंह को 293192 और बीजेपी के जमादार को 248853 वोट मिले.
इंदौर नगर निगम महापौर का चुनाव बीजेपी ने जीता, पुष्यमित्र भार्गव हुए विजयी
इंदौर नगर निगम महापौर के चुनाव के लिए हो रही मतगणना का 32वां राउंड का रिजल्ट जारी हो गया है. इस राउंड में बीजेपी के पुष्यमित्र भार्गव को 891 और कांग्रेस के संजय शुक्ला को 1017 वोट मिले हैं. कांग्रेस के संजय शुक्ला को अंतिम राउंड में 126 मतो की बढ़त मिली . हालांकि अंतिम राउंड की गिनती के साथ ही 132957 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव ने चुनाव जीत लिया है.