MP Nagar Nikay Chunav 2022 Result Live: जबलपुर में कांग्रेस और सागर में बीजेपी की जीत, सिंगरौली में AAP ने लहराया परचम, जानें अब तक का अपडेट
MP Nagar Nikay Election Results Live Updates: मध्य प्रदेश में 11 नगर निगमों और 133 नगर निकायों के चुनावी परिणाम आ रहे हैं.
मध्य प्रदेश नगर निकाय चुनाव में बीजेपी को मिली जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा- मध्य प्रदेश के निकाय चुनाव में बीजेपी पर अपना विश्वास जताने के लिए सभी मतदाताओं का बहुत-बहुत आभार. यह जीत राज्य की शिवराज सरकार में जनता-जनार्दन के अटूट भरोसे का प्रतीक है. पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सभी विजयी उम्मीदवारों को ढेरों शुभकामनाएं.
मध्य प्रदेश नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने सबसे अधिक महापौर पदों पर जीत हासिल की है. उज्जैन महापौर चुनाव में बीजेपी के मुकेश टटवाल जीत गए हैं, टटवाल 736 वोटों से जीते हैं. मुकेश टटवाल ने कांग्रेस महापौर प्रत्याशी महेश परमार को हराया है. उज्जैन महापौर चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को 134094 और कांग्रेस प्रत्याशी को 133358 वोट मिले.
मध्य प्रदेश नगर निकाय के चुनावों के नतीजों को लेकर पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ का भी बयान सामने आया है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा जो BJP कहती है कि वो जीते हैं, दरअसल वे नहीं जीते हैं बल्कि पुलिस, प्रशासन और पैसा जीते हैं. 15 महीनों में फिर से विधानसभा चुनाव होगा और मुझे पूरा विश्वास है कि जनता हमारा साथ देगी. ये झूठे आंकड़े देने से कुछ नहीं होगा, खरीदने से कुछ नहीं होगा.
मध्य प्रदेश नगर निकाय की मतगणना के साथ कई निगर निगम का रिजल्ट साफ हो गया है. जबलपुर में मेयर पद का चुनाव कांग्रेस के जगत बहादुर सिंह ने जीता है. इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार जगत बहादुर सिंह को 293192 और बीजेपी के जमादार को 248853 वोट मिले.
इंदौर नगर निगम महापौर के चुनाव के लिए हो रही मतगणना का 32वां राउंड का रिजल्ट जारी हो गया है. इस राउंड में बीजेपी के पुष्यमित्र भार्गव को 891 और कांग्रेस के संजय शुक्ला को 1017 वोट मिले हैं. कांग्रेस के संजय शुक्ला को अंतिम राउंड में 126 मतो की बढ़त मिली . हालांकि अंतिम राउंड की गिनती के साथ ही 132957 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव ने चुनाव जीत लिया है.
गुना नगर पालिका के 37 वार्डों के नतीजे भी घोषित हो गए हैं. गुना में कांग्रेस और बीजेपी की टक्कर देखने को मिली है. यहां पर बीजेपी ने सबसे अधिक वार्डों में जीत हासिल की है, इसके बाद कांग्रेस फिर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है.
मध्य प्रदेश नगर निकाय चुनाव में जबलपुर के 79 वार्डों में पार्षद चुनाव की स्थिति साफ हो गई है. जबलपुर के 79 वार्डों में से 44 वार्डों में बीजेपी ने जीत हासिल की है. इसके अलावा 26 वार्डों में कांग्रेस जीती है और 7 वार्डों में निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं. वहीं जबलपुर के 2 वार्डों पर AIMIM प्रत्याशियों ने कब्जा किया है.
मध्य प्रदेश के नगर निकाय चुनाव में 79 वार्डों में से 74 वार्डों में पार्षद चुनाव की स्थिति साफ हो गई है. जबलपुर में 42 वार्डों में बीजेपी जीती है और 24 वार्डों में कांग्रेस जीती है. इसके अलावा 6 वार्डों में निर्दलीय उम्मीदवार जीते है और 2 वार्डों में AIMIM प्रत्याशियों की जीत हुई है. इसके साथ ही 5 वार्डों का परिणाम आना बाकी है.
मध्य प्रदेश नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जीत की बधाई दी है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा नगर पालिका में बीजेपी ने विजय का इतिहास रचा है. नगर निगम में हम सात जीत रहे हैं, कांग्रेस ने तीन जीती हैं. मगर महापौर भले जीते हो परिषद हमारी होगी, वार्डों में बीजेपी के पार्षद जीते हैं, महापौर भले ही कांग्रेस जीत गये हों. बीजेपी कार्यकर्ताओं को बधाई. सीएम शिवराज ने कहा कि बीजेपी की सरकार जनादेश में खरा उतरने ने कोई कसर नहीं छोड़गी.
मध्य प्रदेश नगर निगम के चुनाव नतीजों धीरे-धीरे सामने आते जा रहे हैं. प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. वहीं जबलपुर नगर निगम के महापौर का चुनाव कांग्रेस के जगत बहादुर सिंह अन्नू ने जीता है. बहादुर सिंह "अन्नू" 44423 वोटों से जीते हैं.
मध्य प्रदेश नगर निकाय चुनाव में सागर में बीजेपी की जीत हुई है. सागर में बीजेपी प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी को 70575 वोट मिले. वही कांग्रेस की निधि सुनील जैन को 57910 वोट मिले. यहां बीजेपी ने 12 हजार 665 वोट से जीत हासिल की है.
इंदौर नगर निगम महापौर चुनाव के 14वें राउंड का रिजल्ट जारी हो गया है. इस राउंड में बीजेपी के पुष्यमित्र भार्गव को 24435 वोट और कांग्रेस के संजय शुक्ला को 18971 वोट मिले हैं. बीजेपी के पुष्यमित्र भार्गव 14वें राउंड में 5464 वोटों से आगे चल रहे हैं, बीजेपी उम्मीदवार को अब तक कुल 81099 वोट मिल चुके हैं.
मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव के रिजल्ट के लिए मतगणना जारी है. इसी बीच छिंदवाड़ा की स्थिति साफ हो गई है, छिंदवाड़ा महापौर का चुनाव कांग्रेस ने जीता है. कांग्रेस के विक्रम अहके ने इस सीट पर 3547 वोटों से जीत हासिल की है. शहर के सभी 48 वार्डों के परिणाम आ गए हैं, जिनमें से 26 कांग्रेस, 18 बीजेपी और 04 निर्दलीय उम्मीदवार ने जीते हैं.
मध्य प्रदेश के सिंगरौली नगर निगम में मेयर पद पर आम आदमी पार्टी (AAP) की जीत पर आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने बधाई दी है. आप मुखिया केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा- मध्यप्र देश के सिंगरौली नगर निगम में मेयर पद पर जीत हासिल करने वालीं AAP उम्मीदवार रानी अग्रवाल, सभी विजेताओं और कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई. मेहनत से जनता के लिए काम कीजिए. देश के हर कोने में अब जनता आम आदमी पार्टी की काम की ईमानदार राजनीति को पसंद कर रही है.
मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी है. अभी तक प्रदेश की अधिकतर सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है.
1. उज्जैन-BJP
2. खंडवा-BJP
3. बुरहानपुर-BJP
4. सागर-BJP
5. सतना-BJP
6. इंदौर-BJP(LEAD)
7. भोपाल-BJP(LEAD)
8. जबलपुर-INC
9. छिन्दवाड़ा-INC
10. ग्वालियर-INC(LEAD)
11. सिंगरौली-AAP
मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में जबलपुर के 79 वार्डों में पार्षद चुनाव की स्थिति साफ दिख रही है. अभी तक जारी मतगणना के अनुसार 39 वार्डों में बीजेपी जीत की तरफ है और 30 वार्डों में कांग्रेस जीत की तरफ है. इसके अलावा 10 वार्डों में अन्य सहित निर्दलीय उम्मीदवार जीत रहे हैं.
इंदौर नगर निगम महापौर निर्वाचन के 9वें राउंड की मतगणना जारी है. यहां परपुष्यमित्र भार्गव (बीजेपी) को 26853, संजय शुक्ला (कांग्रेस) को 18618 वोट मिली हैं. पुष्यमित्र भार्गव 9वें राउंड में 25235 वोटों से आगे हैं, अब तक कुल 52055 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव आगे चल रहे हैं.
मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में जबलपुर, छिन्दवाड़ा महापोर सीट कांग्रेस ने जीती है. इसके साथ ही ग्वालियर में कांग्रेस बढ़त की तरफ है. वहीं आम आदमी पार्टी ने सिंगरोली सीट जीती है और खंडवा, बुरहानपुर, सागर, सतना, को बीजेपी ने अपने खाते में लिया है. इसके साथ ही इंदौर और भोपाल में बीजेपी आगे चल रही है.
मध्य प्रदेश के नगर निकाय चुनाव से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM की एमपी में एंट्री हो गई है. AIMIM ने जबलपुर में पार्षद की दो सीटों पर जीत हासिल करने के बाद खंडवा में भी एक सीट पर कब्जा जमा लिया है.
मध्य प्रदेश नगर निकाय चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM की भी एंट्री हो गई है. एमपी के जबलपुर में पार्षद की दो सीटों पर जमाया AIMIM ने जीत हासिल की है. AIMIM ने वार्ड क्रमांक 49 और 51 में जीत हासिल की है, शमां परवीन मतीन वार्ड नम्बर 49 से और वार्ड क्रमांक 51 से कुमारी समरींन कुरेशी जीती हैं.
मध्य प्रदेश के सिंगरौली नगर निकाय चुनाव के सातवें चरण में 1 लाख 5 हजार 505 वोटों की गिनती की गई. सिंगरौली में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी रानी अग्रवाल ने 9159 वोट से शानदार जीत हसील की है. आप प्रत्याशी रानी अग्रवाल को 34038 वोट, कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद सिंह चंदेल को 24670 वोट और बीजेपी महापौर प्रत्याशी चंद्र प्रताप विश्वकर्मा को 24879 वोट मिले.
कांग्रेस के जगत बहादुर सिंह अन्नू प्रदेश की सबसे बड़ी जीत की ओर अग्रसर है. जबलपुर महापौर की सीट पर कांग्रेस के जगत बहादुक सिंह 38 हजार से ज्यादा मतों की बढ़त बनाए हुए हैं.
मध्य प्रदेश के स्थानीय निकाय चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर जारी है. मतगणना में अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजेपी सतना, बुरहानपुर और खंडवा में चुनाव जीत चुकी है. इसके साथ ही जबलपुर, छिंदवाड़ा और ग्वालियर में कांग्रेस आगे चल रही है. पिछली बार कांग्रेस इन 11 सीटों पर खाता भी नहीं खोल पाई थी.
सिंगरौली छठवें चरण का मतगणना परिणाम
कांग्रेस--अरविंद सिंह --1358
चंद्रप्रताप विश्वकर्मा--1816
रानी अग्रवाल--2628
कुल -
अरविंद सिंह--24028
चंद्रप्रताप--24141
रानी--32837
8696 वोटों से आम आदमी पार्टी की रानी अग्रवाल आगे
सिंगरौली--छठवें चरण का मतगणना परिणाम
कांग्रेस--अरविंद सिंह --1358
चंद्रप्रताप विश्वकर्मा--1816
रानी अग्रवाल--2628
अरविंद सिंह को अब तक 4028
चंद्रप्रताप को अब तक 24141
और रानी को अब तक 32837 वोट मिले हैं.
8696 वोटों से आम आदमी पार्टी की रानी अग्रवाल आगे हैं.
नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा कांग्रेस दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी. लेकिन इस लड़ाई में भाजपा ने जीत दर्ज कराई है. चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में रोड शो कर चुनावी माहौल पूरी तरह बदल दिया था. इस बार चुनाव में कई उलटफेर भी देखने को मिले. इस बार निर्दलीय प्रत्याशी जीते जरूर है लेकिन पिछली बार से कम जीते हैं. वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर विधायक सुरेश राय भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय को फोन लगाकर जीत की बधाई दी.
इंदौर के बेटमा नगर परिषद में जीतने वाले प्रत्याशियों की लिस्ट वार्ड क्रमांक- 1. रामकन्या बाई चौहान, विजयी, बीजेपी, 38 वोटों से वार्ड क्रमांक- 2. मुकेश कटारा, विजयी, कांग्रेस, 132 वोट से वार्ड क्रमांक- 3. मनीषा शशि जयसवाल, विजयी, बीजेपी, 360 वोटों से वार्ड क्रमांक- 4. अंकित खत्री, विजयी, कांग्रेस, 76 वोटों से वार्ड क्रमांक- 5- नीलेश बर्फ, विजयी, निर्दलीय, 17 वोटों से वार्ड क्रमांक- 6- हेमलता लोकेंद्र सिंह चौहान, 242 वोटों से विजयी, कांग्रेस वार्ड क्रमांक- 7- विक्रम भारती, विजयी, 19 वोटों से, बीजेपी वार्ड क्रमांक- 8- मधु मुकेश कुमारावत, विजयी 117 वोटों से, बीजेपी वार्ड क्रमांक- 9- सुभाष मेहता, 55 वोटों से विजयी, कांग्रेस वार्ड क्रमांक- 10- उमा सचिन सोनी, कांग्रेस 151 वोटों से विजयी वार्ड क्रमांक- 11- स्वाति राहुल, विजयी, कांग्रेस, 314 वोटों से वार्ड क्रमांक- 12- छोटी बाई कैलाश चौधरी, 55 वोटों से विजयी, बीजेपी वार्ड क्रमांक- 13- मुलिया बाई (अजय यादव), 186 वोटों से विजयी वार्ड क्रमांक- 14- रेखा मनोज मोदी, 8 वोटों से विजयी, बीजेपी वार्ड क्रमांक- 15- शारदा समंदर सिंह चौहान, विजय, बीजेपी, 145 वोटों से
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर नगर पालिका पर बीजेपी का कब्जा 23 पार्षद बीजेपी समर्थित जीते,9 पार्षद कांग्रेस समर्थित जीते. चार निर्दलीय जीते हैं. आप यहां पूरी लिस्ट देख सकते हैं-
सीहोर नगर पालिका पार्षद पदों के चुनाव में किस वार्ड से कौन सी पार्टी का प्रत्याशी जीता हुआवार्ड - 1 : सुनीता राय बीजेपी वार्ड - 2 : विपिन शास्त्र बीजेपी वार्ड - 3 : अरुण मालवीय बीजेपी वार्ड - 4 : राजेश माझी बीजेपी वार्ड - 5 : राजीव गुजराती कॉन्ग्रेस वार्ड - 6 : विद्या बिजुरिया बीजेपी वार्ड - 7 : हेमलता विजेंद्र परमार बीजेपी वार्ड - 8 : पूर्णिमा दिनेश कुशवाह बीजेपी वार्ड - 9 : सीताराम यादव बीजेपी वार्ड - 10 : विवेक राठौर बीजेपी वार्ड - 11 : लोकेंद्र वर्मा निर्दलीय वार्ड - 12 : वर्ष घनश्याम यादव बीजेपी वार्ड - 13 : सविता अर्जुन राठौड़ बीजेपी वार्ड - 14 : संतोष शाक्य बीजेपी वार्ड - 15 : प्रिंस राठौर बीजेपी निर्विरोध वार्ड - 16 : कमलेश राठौर बीजेपी वार्ड - 17 : माया कसोतिया बीजेपी वार्ड - 18: प्रदीप गौतम बीजेपी वार्ड - 19 : नरेंद्र राजपूत बीजेपी वार्ड - 20 सपना मालवीय: निर्दलीय वार्ड - 21 : प्रभात कमलेश कुशवाहा बीजेपी वार्ड - 22 : अनुषा राठौर बीजेपी वार्ड - 23 : मीना राठौर बीजेपी वार्ड - 24 : अजय पाल बीजेपी वार्ड - 25 : मुकेश मेवाडा बीजेपी वार्ड - 26 : खुशबू हसीन कुरेशी काग्रेंस वार्ड - 27 : मुस्तफा अंजुम निर्दलीय वार्ड - 28 : रामकली देवी गहलोत काग्रेस वार्ड - 29: रजनी बारिया बीजेपी वार्ड - 30 : इरफान बेल्डर काग्रेंस वार्ड - 31 : इरफान खान काग्रेंस वार्ड - 32 : आजम बैग निर्दलीय वार्ड - 33 : तनवीर अंसारी काग्रेंस वार्ड - 34 : हेमा व्यास काग्रेंस वार्ड - 35 : चांदनी मालवीय बीजेपी
मध्यप्रदेश के सबसे चर्चित नगर निगम सिंगरौली के नगरीय निकाय के जारी मतगणना के चौथे राउंड में भी आम आदमी पार्टी की रानी अग्रवाल आगे है. दूसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी के अरविंद सिंह चंदेल बरकरार है. तीसरे पर बीजेपी के चंद्रप्रताप विश्वकर्मा और चौथे नंबर पर बीएस पी के बंशरूप शाह स्थिर हैं. मतगणना के चौथे राउंड में आप की रानी को 5841, कांग्रेस के अरविंद को 4538, बीजेपी के चंद्रप्रताप को 3971, बीएसपी के बंशरूप को 1861 वोट प्राप्त हुए हैं. मतगणना के पहले, दूसरे, तीसरे व चौथे राउंड को मिलाकर आप की रानी को कुल 25505 , कांग्रेस को 19458, बीजेपी को 18779 और बीएसपी को 10313 वोट मिले हैं. आप की रानी कांग्रेस के अरविन्द से 6047 वोट से और बीजेपी के चंद्रप्रताप विश्वकर्मा से 6726 वोट से आगे चल रही हैं.
खंडवा नगर निगम चुनाव में AIMIM का पार्षद प्रत्याशी ने जीत दर्ज की.
इन्दौर : नगर निगम इंदौर के महापौर निर्वाचन के तीसरे राउंड के परिणाम जारी,
बीजेपी 26264
कांग्रेस 20301
बीजेपी के पुष्यमित्र भार्गव 5963 मतों से आगे
विदिशा नगर पालिका के जीते हुए प्रत्याशी की लिस्ट 1, अरूणा माझी- बीजेपी- जीते 2. कपिल साहू- बीजेपी- जीते 3. बालमुकुंद- बीजेपी- जीते 4. संजय दिवाकीर्ति- बीजेपी- जीते 5. संतोष पेंटर- बीजेपी- जीते 6. नीरज पाल- बीजेपी- जीते 7. अखिलेश राजपूत- कांग्रेस- जीते 8. नवीन दांगी- बीजेपी- जीते 9. सूरज किरार- बीजेपी- जीते 10. गोलू चौधरी- बीजेपी- जीते 11. हिमांशु राजौरिया- निर्दलीय- जीते 12. मोतियानी- कांग्रेस- जीते 13. अशोक जाट- निर्दलीय- जीते 14. राजा यादव- निर्दलीय- जीते 15. धर्मेंद्र यादव- कांग्रेस- जीते 16. राजेश नेमा- कांग्रेस- जीते 17. आशीष माहेश्वरी- कांग्रेस- जीते 18. संतोष सोनी- बीजेपी- जीते 19. संतोष शर्मा- बीजेपी- जीते 20. कम्मू अहिरवार- बीजेपी- जीते 21. ज्योति जैन- बीजेपी- जीते 22. कौशल अहिरवार- बीजेपी- जीते 23. जमुना कुशवाह- बीजेपी- जीते 24. धर्मेश सक्सेना- बीजेपी- जीते 25. तीरथ दरबार- बीजेपी- जीते 26. लीलाधर लोधी- बीजेपी- जीते 27. गजेंद्र रघुवंशी- बीजेपी- जीते 28. आयुषी अग्रवाल- निर्दलीय- जीते 29. राम प्रसाद पासी- बीजेपी- जीते 30. चंद्रपाल- बीजेपी- जीते 31. डोगर सिंह- बीजेपी- जीते 32. सतीश यादव- निर्दलीय- जीते 33. राजू दांगी- कांग्रेस- जीते 34. दशरथ सेन- कांग्रेस- जीते 35. सपना राजेश जैन- बीजेपी- जीते 36. प्रीति राकेश शर्मा- बीजेपी- जीते 37. बिट्टू भदौरिया- बीजेपी- जीते 38. शैलेन्द्र सिरभैया- बीजेपी- जीते 39. दीपक कुशवाह- बीजेपी- जीते
मध्य प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की रविवार को हो रही मतगणना के शुरुआती रुझानों के अनुसार इंदौर, भोपाल, सागर और छिंदवाड़ा में महापौर पद के लिए भाजपा के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. वहीं, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, और बुरहानपुर में कांग्रेस के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. सिंगरौली से आम आदमी पार्टी (आप) की महापौर प्रत्याशी रानी अग्रवाल आगे चल रही हैं. आप ने पहली दफा मध्य प्रदेश के निकाय चुनावों में कदम रखा है. अब तक खंडवा और सतना से मतगणना के रुझान नहीं मिले हैं. छह जुलाई को हुए 11 नगर निकायों के चुनाव के लिए मतगणना रविवार हो रही है.
मध्य प्रदेश की सिंगरौली से महापौर पद के लिए आम आदमी पार्टी (आप) की उम्मीदवार रानी अग्रवाल 1241 मतों के अंतर से आगे हैं. मध्य प्रदेश के नगर निकाय चुनावों में आप पहली बार चुनाव लड़ रही है. पहले दौर की मतगणना के बाद आप की रानी अग्रवाल को 6,870 मत मिले. इसके बाद कांग्रेस के अरविंद सिंह चंदेल को 5,629 और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चंद्र प्रताप विश्वकर्मा को 4,870 तथा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बांसरुप शाह को 3,280 मत मिले हैं.
जबलपुर में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी शुरू कर दी. कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू की बढ़त जारी है. अब तकरीबन 35 हजार वोट की बढ़त हो चुकी है.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ माने जाने वाले गुना नगर पालिका में बीजेपी पिछड़ती दिख रही है.
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के प्रभाव वाले राजगढ़ और ब्यावरा नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस हार गई है.
सिंगरौली में तीसरे चरण की मतगणना जारी है जिसमें 4648 वोटों से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार रानी अग्रवाल आगे चल रही हैं. कांग्रेस उम्मीदवार अरविंद को 4586 वोट मिले हैं. बीजेपी उम्मीदवार चंद्रप्रताप को 15094 मत मिले हैं जबकि आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार रानी को 19742 मत मिले हैं. (रिपोर्टर - देवेंद्र पांडेय)
सिंगरौली नगर निगम पार्षद का परिणाम आ रहा है. जिसमें वार्ड नंबर 21 में आम आदमी पार्टी की शिवकुमारी जीत गई हैं. वार्ड नंबर 24 से बीजेपी उम्मीदवार परमेश्वर पटेल ने जीत हासिल की है. वार्ड नंबर 26 से बीजेपी उम्मीदवार सविता यादव ने जीत हासिल की है. वार्ड नंबर 17 से बीजेपी उम्मीदवार देवेश पांडे ने परचम लहराया है. वार्ड नंबर 19 से बीजेपी उम्मीदवार आशीष वैश्य ने जीत हासिल की है. वार्ड नंबर 35 से कांग्रेस ने जीत हासिल की है.
विदिशा जिले की सरेखोन ग्राम पंचायत की 21 वर्षीय सबसे युवा सरपंच बने. अनिल यादव ने कहा कि मैंने भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा के भतीजे को 12 मतों से हराया। मैं राजनीति विज्ञान का छात्र हूं, कोविड के बाद घर आया था। मेरी मां सरपंच थीं, इसने मुझे लोगों से जोड़ा.
जबलपुर.मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले की करेली नगर पालिका परिषद का रिजल्ट आ गया है.यहां सभी 15 वार्डों में बीजेपी ने जीत का परचम फहराकर कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है.
मध्य प्रदेश में लगातार नगरीय निकाय नगर निगम नगर परिषद के परिणाम आते जा रहे हैं. कई जिलों में भाजपा आगे चल रही है. मध्य प्रदेश के विदिशा नगर पालिका के 39 वार्डो के परिणाम घोषित हुए... भाजपा ने अपना दबदबा बरकरार रखते हुए भाजपा के 27 पार्षदों की संख्या के साथ नंबर 1 पर रही .वहीं कांग्रेस 7 पार्षदों के साथ दूसरे स्थान एवं 5 निर्दलियों ने भी जीत हासिल की हे.लेकिन आम आदमी पार्टी अपना खाता नहीं खोल सकी. निर्वाचन थोड़ी देर में सभी पार्षदों को प्रमाण पत्र देकर जीत की घोषणा करेंगे.
नगरीय निकाय में महापौर पद की मतगणना में 11 नगरपालिक निगम भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, सागर, सिंगरौली और सतना में हो रही है. इनमें से सात स्थानों पर बीजेपी, तीन पर कांग्रेस और एक पर आप आगे है.
एमपी में पहला परिणाम आया. बुरहानपुर में भाजपा की महापौर प्रत्याशी माधुरी पटेल तक़रीबन 600 वोट से जीत गईं.
कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू 16 हजार मतों से आगे चल रहे हैं. बता दें कि जबलपुर नगर निगम में कुल 79 वार्ड हैं. जिनमें बीजेपी के 34 उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के 33 उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. इनके अलावा एआईएमआईएम के दो, पांच निर्दलीय, एक शिवसेना और दो पर बीएसपी आगे चल रही है. (रिपोर्ट - अजय त्रिपाठी )
नगर निगम चुनावों में छिंदवाड़ा से कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी विक्रम अहाके 42 वोट से बीजेपी प्रत्याशी अनंत धुर्वे से आगे चल रहे है. बता दें कि छिंदवाड़ा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गढ़ है. (रिपोर्ट- अजय त्रिपाठी )
मध्य प्रदेश में नगर निगम चुनावों में सिंगरौली में दूसरे राउंड में कुल 38455 मतो की गिनती हो चुकी है. जिसमें आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार रानी को 13758, कांग्रेस के उम्मीदवार अरविंद को 10343 और बीजेपी उम्मीदवार चंद्र प्रताप को 10295 मत मिले हैं. (रिपोर्टर - देवेंद्र पाण्डेय)
मध्य प्रदेश में नगर निगम चुनावों के शुरुआती रुझान में भोपाल, इंदौर, सतना, छिंदवाड़ा, सागर से बीजेपी आगे चल रही है. वहीं ग्वालियर, बुरहानपुर, उज्जैन, जबलपुर से कांग्रेस आगे चल रही है जबकि सिंगरौली से आम आदमी पार्टी आगे है. (रिपोर्टर-बृजेश राजपूत)
पनागर नगर पालिका परिषद में 9 वार्डों में कांग्रेस और 6 वार्डों में BJP की जीत हो गई. (रिपोर्ट - अजय त्रिपाठी )
मध्य प्रदेश में महापोर पद के लिए हो रही मतगणना में छह सीटों के रुझान आये. तीन पर भाजपा, दो पर कांग्रेस और एक पर आप आगे है. भोपाल इंदौर में भाजपा आगे वहीं उज्जैन जबलपुर में कांग्रेस बढ़त है.
मुरैना के पोरसा नगरी निकाय में कांग्रेस व भाजपा बराबर की स्थिति में है. कांग्रेस वार्ड नंबर 3,4,5,13,14 तथा भाजपा वार्ड 01,02,07,08,15 में आगे हैं. दोनों दल 5--5 वार्डों में बढ़त बनाए हुए हैं. पोरसा नगरीय निकाय में आप पार्टी 1वार्ड 10 पर जीत की ओर अग्रसर है वहीं चार वार्डों 06, 09, 11, 12 में निर्दलीय भारी बहुमत के साथ आगे है. वार्ड नंबर 2 व 13 में दूसरे राउंड की गिनती जारी है.
निकाय- बैतूल नगरपालिका
कुल वार्ड- 33
भाजपा- 26 में भाजपा आगे
कांग्रेस- 6 में कांग्रेस आगे
अन्य- 1 आगे
राजगढ़ नगर पालिका में 15 में से 13 भाजपा जीत चुकी है. 1 कांग्रेस ने जीती है. बची हुई 1 सीट का परिणाम आना बाकी है. (रिपोर्टर - मनीष सोनी)
भोपाल नगर निगम के 8 वार्डो के रुझान आए. कांग्रेस लीड कर रही है . एक में बीजेपी आगे है. भोपाल दक्षिण-पश्चिम विधान विधान सभा क्षेत्र के पार्षद उम्मीदवारों के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी है. पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन ईवीएम की काउंटिंग को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है.
सतना मतगणना अपडेट राउंड – 2
नगर निगम – सतना
प्रत्याशी -योगेश ताम्रकार (बीजेपी ) - 7554 वोट से आगे
बीजेपी – प्रत्याशी योगेश ताम्रकार -वोट- 9370
कांग्रेस – प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा - वोट-3451
BSP - प्रत्याशी सईद अहमद - वोट- 3687
मध्य प्रदेश नगर निगम चुनाव चरण 1 के लिए मतगणना इंदौर में जारी है.
ध्य प्रदेश नगर निगम चुनाव के पहले चरण की मतगणना भोपाल में जारी है. भोपाल पुलिस आयुक्त मकरंद देवस्कर ने कहा कि मतगणना सुचारू रूप से संपन्न हो इसके लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं.
जबलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी आगे हैं. कांग्रेस को 19761 और बीजेपी को 15925 वोट मिल चुके हैं. करीब 3 हजार वोटों से कांग्रेस आगे है.
राजगढ़ नगर पालिका में वार्ड 10 शीला दीपेंद्र चौहान, वार्ड 11 पूजा सचिन मौर्य और वार्ड 12 में अरुणा मंनोज हाड़ा भाजपा जीत गई है.
मध्यप्रदेश में इंदौर, उज्जैन, खंडवा, बुरहानपुर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सागर, सिंगरौली और सतना में मतगणनाजारी है और कुल 101 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं बड़नगर, नीमच, शाजापुर, मंदसौर ,राजगढ़ ,ब्यावरा ,सीहोर, विदिशा, गंजबासौदा, डबरा, गुना, अशोकनगर ,दतिया, पनागर ,सिहोरा, अमरवाड़ा ,सिवनी, वारासिवनी, नरसिंहपुर, करेली ,गोटेगांव, गाडरवारा ,मकरोनिया, रहली ,छतरपुर, दमोह, पन्ना ,इटारसी ,बेतूल ,अमला ,हरदा,उमरिया, आमला, लहार, श्योपुर, पोरसा और अंबाह नगर पालिका में मतगणना चल रही है.
बड़नगर नीमच शाजापुर मंदसौर राजगढ़ ब्यावरा सीहोर विदिशा गंजबासौदा डबरा गुना अशोकनगर दतिया पनागर सिहोरा अमरवाड़ा सिवनी वारासिवनी नरसिंहपुर करेली गोटेगांव गाडरवारा मकरोनिया रहली छतरपुर दमोह पन्ना इटारसी बैतूल अमला हरदा उमरिया आमला लहार श्योपुर पोरसा और अंबाह में मतगणना चल रही है. (रिपोर्टर - नितिन ठाकुर)
इंदौर उज्जैन खंडवा बुरहानपुर भोपाल ग्वालियर जबलपुर छिंदवाड़ा सागर सिंगरौली और सतना में मतगणना शुरू.101 प्रत्याशी मैदान में है. (रिपोर्टर - नितिन ठाकुर)
भोपाल नगर निगम में सबकी निगाहें बीजेपी से मालती राय है. कांग्रेस से विभा पटेल दोनों के बीच दिलचस्प मुकाबला हुआ और सबकी निगाहें भोपाल नगर निगम पर टिकी हुई है. बस कुछ ही देर में परिणाम आना शुरू हो रहा है. कांटे की टक्कर बताई जा रही है. (रिपोर्टर - नितिन ठाकुर)
वार्ड 07 बीजेपी भावना शर्मा विजय
वार्ड 09 संजय गुप्ता बीजेपी से जीते
मुरैना ब्रेकिंग : मुरैना जिले की दो नगरीय निकाय की मतगणना शुरू, अंबाह नगरपालिका के 18 वार्ड में 58 तथा पोरसा नगरपालिका के 15 वार्ड में हैं 66 प्रत्याशी, प्रत्याशियों के सामने खोला गया स्ट्रांग रूम. ईवीएम मशीन पहुंची मतगणना टेबलों पर. 6 जुलाई को नगर पालिका अम्बाह और पोरसा में पार्षद पद हेतु हुआ था मतदान. प्रशासन और पुलिस ने किए मतगणना में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध, मतगणना कक्षों के अलावा बाहरी क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर है पुलिस की नजर.
इंदौर में कांग्रेस महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला के हंगामे के बीच, नेहरू स्टेडियम पर कलेक्टर मनीष सिंह ने खुलवाया स्ट्रांग रूम. मतगणना में 20 मिनट का होगा हर राउंड. दोपहर 1 बजे तक पहला परिणाम आ सकता है. (रिपोर्टर-फिरोज खान)
सीहोर नगर पालिका में मतपत्रों की गिनती शुरु हो गई है. कुछ देर में ईवीएम से मतगणना शुरू होने वाली है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद सीहोर में नगर पालिका चुनाव को लेकर प्रचार किया था. यहां कुल 35 वार्ड हैं लेकिन 1 सीट पर निर्विरोध चुनाव होने से सिर्फ 34 पर ही काउंटिंग होगी. (रिपोर्ट- नितिन ठाकुर)
इन्दौर में कांग्रेस महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला नेहरू स्टेडियम (मतगणना स्थल) पर धरने पर बैठे. महापौर प्रत्याशी विधायक संजय शुक्ला का आरोप है कि पुलिस प्रशासन द्वारा बदतमीजी की जा रही है. अपर कलेक्टर पवन जैन से बातचीत के बाद वह अंदर गए.
बता दें कि प्रदेश के 16 नगर निगम, 76 नगर पालिका और 255 नगर परिषद के चुनाव दो चरणों में हुए हैं. जिसके बाद इनके परिणाम भी दो चरण में ही घोषित होंगे. पहले चरण के चुनाव में शामिल 11 नगर निगम, 36 नगर पालिका और 86 नगर परिषद के चुनाव की मतगणना और परिणामों की घोषणा 17 जुलाई को होगी. वहीं, दूसरे चरण में शामिल पांच नगर निगम, 40 नगर पालिका और 169 नगर परिषद के चुनाव की मतगणना और परिणाम की घोषणा 20 जुलाई को होगी.
सतना- कांग्रेस से बगावत कर सईद अहमद बसपा की टिकट पर सतना नगर निगम के महापौर पद के प्रत्याशी हैं. ये दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में राज्यमंत्री रहे हैं. इनके पिता बैरिस्टर गुलेशर अहमद अर्जुन सिंह के समकालीन नेता थे. दिवंगत गुलेशर अहमद विधानसभा अध्यक्ष और हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल रह चुके हैं.
सतना महापौर के लिए कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा. सिद्धार्थ कांग्रेस से सतना विधायक भी हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में सिद्धार्थ ने अपने निकटम प्रतिद्वंदी भाजपा नेता शंकर तिवारी को 12 हजार से ज्यादा मतों से हराया था. मेयर की टिकट पक्की होने के बाद कमलनाथ ने इन्हें मप्र कांग्रेस पिछड़ा वर्ग का प्रदेश अध्यक्ष भी नियुक्त कर दिया. सिद्धार्थ कुशवाहा पूर्व सतना सांसद दिवंगत सुखलाल कुशवाहा के बेटे हैं. सुखलाल कुशवाहा ने कांग्रेस के कद्दावर नेता अर्जुन सिंह को सतना में 1991 के लोकसभा चुनाव में पटकनी दी थी.
भाजपा की ओर से योगेश ताम्रकार सतना नगर पालिका क्षेत्र के लिए मेयर प्रत्याशी हैं. ये पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं. योगेश विंध्य के प्रतिष्ठित कारोबारी हैं. प्रदेश के महापौर प्रत्याशियों में इंदौर से कांग्रेस के कैंडिडेट संजय शुक्ला के बाद प्रदेश के दूसरे नम्बर के करोड़पति प्रत्याशी हैं योगेश ताम्रकार. इनके पिता शंकर प्रसाद ताम्रकार लंबे समय तक आरएसएस से जुड़े रहे. योगेश स्वयं आरएसएस के कार्यकर्ता हैं.
मध्य प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं, ऐसे में दोनों मुख्य राजनीतिक दलों- कांग्रेस और बीजेपी के लिए यह चुनाव प्रतिष्ठा का है.
मध्य प्रदेश के 11 नगर निगमों और 133 नगर निकायों में मतगणना के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं. कुछ देर में मतगणना शुरू होगी. माना जा रहा है कि 10 बजे तक रुझाने आने शुरू हो जाएंगे.
बैकग्राउंड
MP Nagar Nikay Election Results 2022: मध्य प्रदेश में नगरीय निकायों की मतगणना रविवार को होगी. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. राज्य के ग्यारह नगर निगमों और 133 नगरीय निकायों के परिणाम आज आएंगे. फिलहाल सभी नगर निगमों पर बीजेपी का कब्जा है.
वहीं कांग्रेस का दावा है कि जनता ने एमपी कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में पूरा विश्वास जताया है और पार्टी शहरी निकायों के नतीजों में भी एक नया इतिहास लिखने जा रही है, जिसके नतीजे 17 जुलाई व 20 जुलाई को घोषित किए जाएंगे.
इस बीच, जिला पंचायत सदस्य की 873 सीटों के परिणाम शुक्रवार को घोषित किए गए. प्रदेश के 52 जिलों की कुल 875 जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव होना था. जिनमें से एक उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुआ है.
कांग्रेस ने यह भी दावा किया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में भी भाजपा जीत नहीं सकी है. उन्होंने आरोप लगाया कि अगर भाजपा ने प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग नहीं किया होता, तो कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार कम से कम 450 सीटें जीत सकते थे. उल्लेखनीय है कि प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं.
बता दें कि प्रदेश के 16 नगर निगम, 76 नगर पालिका और 255 नगर परिषद के चुनाव दो चरणों में हुए हैं. जिसके बाद इनके परिणाम भी दो चरण में ही घोषित होंगे. पहले चरण के चुनाव में शामिल 11 नगर निगम, 36 नगर पालिका और 86 नगर परिषद के चुनाव की मतगणना और परिणामों की घोषणा 17 जुलाई को होगी. वहीं, दूसरे चरण में शामिल पांच नगर निगम, 40 नगर पालिका और 169 नगर परिषद के चुनाव की मतगणना और परिणाम की घोषणा 20 जुलाई को होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -