Nari Samman Yojana In Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही महिलाओं के खाते में 1500 प्रतिमाह ट्रांसफर किया जाएगा. इसके लिए कांग्रेस ने "नारी सम्मान योजना" लांच कर दी है इसके लिए अभी से आवेदन भी करवाए जा रहे हैं. धार्मिक नगरी उज्जैन में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 19 साल तक सत्ता में रहने के बाद लाडली बहनों की याद आई. इसी के चलते उन्होंने चुनाव में जीत हासिल करने के लिए लाडली बहना योजना को लांच किया.
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कांग्रेस "नारी शक्ति सम्मान योजना" लाई है, जिसके जरिए मध्यप्रदेश की प्रत्येक महिला को ₹1500 प्रति माह राशि सरकार द्वारा दी जाएगी. इस योजना में किसी प्रकार की कोई शर्त नहीं रखी गई है, केवल महिला को मध्य प्रदेश का निवासी होना आवश्यक है. इसके अलावा महिला की उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए.
महिलाओं के खाते में 1500 प्रति माह डाले जाएंगे
उन्होंने बताया कि अभी से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रत्येक विधानसभा सीटों के बूथों पर फॉर्म भरवाए जाएंगे. यह आवेदन फॉर्म प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास सुरक्षित रहेंगे. जैसे ही सरकार बनेगी, वैसे ही महिलाओं के खाते में 1500 प्रतिमाह डाले जाएंगे. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार का अंतिम समय आ गया है. जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनेगी वैसे ही बिजली के दाम भी कम हो जाएंगे. इसके अलावा ₹500 में गैस सिलेंडर भी मुहैया कराया जाएगा.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के आरोप का दिया जवाब
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नारी सम्मान योजना पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस ने जिस प्रकार से किसानों के कर्ज माफी के लिए नीले पीले फार्म भरवाए थे और बाद में किसानों के साथ किया गया वादा पूरा नहीं हुआ, उसी तरीके से नारी सम्मान योजना का भी हश्र होने वाला है. इस आरोप पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि हमारे विधायक द्वारा विधानसभा में कर्ज माफी को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जवाब देते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार ने किसानों की कर्ज माफी की थी. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को इस बात की पुष्टि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी कर लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Damoh: सरकारी दावों के विपरीत कुपोषण का दंश झेल रहे मासूम, दमोह में कुपोषित बच्ची ने तोड़ा दम