Narottam Mishra on Digvijaya Singh: मध्य प्रदेश की राजनीति में हमेशा चर्चा में रहने वाले दो नेता एक बार फिर से आमने-सामने आ गए हैं. हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह की. दरअसल मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल पर दिग्विजय सिंह द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर विवाद शुरू हो गया है. इस मामले को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हमला बोलते हुए कहा है कि संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करना कांग्रेस का स्वभाव है.


गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह सदैव से जनजातियों और आदिवासियों के विरोधी रहे हैं. उन्होंने कहा "ऐसा मैं नहीं कह रहा हूं. बल्कि उनकी पार्टी के नेताओं ने ही समय-समय पर ही यह बात कही है. पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने एक बार कहा था दिग्विजय सिंह आदिवासी विरोधी हैं. इसी तरह जमुना देवी ने भी दिग्विजय सिंह के मुख्यमंत्री काल में कहा था कि वे दिग्विजय की भट्टी में जल रही हूं"


राज्यपाल को कार्यकर्ता ने पहना दिया था बीजेपी का दुपट्टा: नरोत्तम मिश्रा


उन्होंने आगे कहा कि शिव भानु सिंह सोलंकी भी जब सीएम की दावेदारी के बाद भी मुख्यमंत्री नहीं बन पाए थे तो दिग्विजय सिंह के लिए कुछ इसी तरह कहा था. अब राज्यपाल भी इसी आदिवासी वर्ग से आते हैं तो वे उनके साथ भी वही कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्यपाल मंगूभाई पटेल को हेलीकॉप्टर से उतरते हुए पर एक कार्यकर्ता ने भाजपा का दुपट्टा पहना दिया था, जिसे दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर दिया है. यह दिग्विजय सिंह ने केवल विषयांतर के लिए किया है. 



राष्ट्रपति को शिकायत करेंगे विश्वास सारंग


नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह का इस तरह ट्वीट करना चिंताजनक और निंदनीय है. इसके साथ-साथ शिवराज सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने भी दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि दिग्विजय सिंह ने राज्यपाल के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए जो कि हमारे अभिभावक हैं. उन्होंने कहा कि यह उनके पद की गरिमा के अनुकूल नहीं है. सारंग ने कहा है कि वे इसको लेकर वीडियो के साथ राष्ट्रपति को शिकायत करेंगे और कार्रवाई की मांग करेंगे.



दिग्विजय सिंह ने किया था ये ट्वीट


आपको बता दें कि दिग्विजय सिंह ने राज्यपाल मंगूभाई पटेल का बीजेपी का दुपट्टा पहने एक फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा था "क्या राज्यपाल किसी एक पार्टी के प्रचारक के रूप में कार्य कर सकता है? क्या ऐसे राज्यपाल महोदय से विपक्ष कोई उम्मीद कर सकता है?" दिग्विजय सिंह के इसी ट्वीट को लेकर राजनीति शुरू हो गई है.


ये भी पढ़ें-


Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सूर्य नमस्कार कार्यक्रम रद्द, जानें कैसे हैं हालात


Madhya Pradesh News: कोरोना का डरावना रूप- सागर में 22 साल के दो युवाओं की जान जाने से दहशत का माहौल