Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने गुरूवार को तंज भरे लहजे में कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) को बधाई दी. मीडिया से बातचीत करते हुए मिश्रा ने कहा कि बकरीद पर तो बच गए, अब देखते हैं मोहर्रम पर कितना नाचते हैं. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस में नाचने के तान और स्टेप माता और बेटा तय करते हैं. अब देखते हैं यह दोनों मोहर्रम में कितना नाचने देते हैं.
दरअसल, 12 अक्टूबर को मल्लिकार्जुन खरगे भोपाल पहुंचे थे. पत्रकारों ने जब उनसे सवाल पूछा कि कांग्रेस की तरफ से इस बार पीएम पद का चेहरा कौन है. जवाब में खरगे ने कहा था, "हमारे यहां एक कहावत है... बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे. पहले मेरा चुनाव तो खत्म होने दो...मुझे अध्यक्ष तो बनने दो...उसके बाद देखेंगे."
नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ पर भी तंज कसा. उन्होंने डेढ़ साल की कांग्रेस सरकार पर सवाल उठाएं. उन्होंने कहा कि इन डेढ़ साल के दौरान मध्य प्रदेश की जनता ने कैसे दुख भोगे यह जनता ही जानती है. 15 महीने तक मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार का तांडव मचा रहा झूठ का साम्राज्य था.
एक भी पुलिसकर्मी कोरोना प्रभावित नहीं
मीडिया से बात करते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में एक भी पुलिसकर्मी कोरोना प्रभावित नहीं है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश में बुधवार को 16 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए. वहीं प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 118 हैं.
इतने लोगों का हुआ वैक्सीनेशन
बुधवार को तीन हजार 554 लोगों के लिए सैंपल लिए गए. मध्य प्रदेश में संक्रमण दर 0.59 है. जबकि रिकवरी रेट 98.7 है. उन्होंने बताया कि बुधवार को एक लाख 672 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. मध्य प्रदेश में अब तक कुल 13 करोड़ 35 लाख 76 हजार 662 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है.मीडिया को जानकारी देते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि पीएफआई के 12 सदस्य पहले से गिरफ्तार है. औरंगाबाद से नासीर नदवी को लेकर आएं हैं.उन्होंने कहा कि अदालत से नासीर नदवी की 27 अक्टूबर तक रिमांड मिली है.
मिश्रा बोले- नासीर नदवी को लेकर आए
नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि नासीर नदवी पीएफआई के महाराष्ट शाखा के अध्यक्ष है. गोआ, मध्य प्रदेश, महाराष्ट ज्वाइंट के सकेटरी भी थे. पीएफआई सदस्यों की ट्रेनिंग कराते थे अलग-अलग लोगों से मिलकर ब्रेनवाश कर उकसाते थे. मिश्रा ने कहा कि जो तकनीकी साक्ष्य सामने आए थे उसके आधार पर नासीर नदवी को गिरफ्तार किया है. मध्य प्रदेश पुलिस महाराष्ट पुलिस के संपर्क में है. पूछताछ में जैसे-जैसे साक्ष्य मिलेंगे कार्रवाई आगे बढ़ती जाएगी.
ये भी पढ़ें-