Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में अब जेल में बंद कैदियों से उनके परिजनों की मुलाकात नहीं हो पाएगी. टेलीफोन के जरिए बातचीत का सिलसिला जरूर जारी रहेगा. कोरोना के चलते जेल विभाग ने बड़ा कदम उठाया है. यह आदेश आगामी 31 मार्च तक लागू रहेगा. कोरोना के चलते जेल विभाग भी सख्ती करने जा रहा है.  मध्य प्रदेश के गृह और जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि आगामी 31 मार्च तक जेल में बंद कैदियों से उनके परिजनों की मुलाकात नहीं हो पाएगी. इस संबंध में जेल विभाग को आदेश जारी करने के निर्देश दे दिए गए है. कोरोना के चलते पहले भी इस प्रकार का आदेश जारी हो चुका है. परिजनों के जरिए कैदियों को भी कोरोना के फैलने का अंदेशा बना हुआ था, जिसके चलते यह आवश्यक कदम उठाया गया है.


उज्जैन जेल में 3 कोरोना पॉजिटिव
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि टेलीफोन चर्चा का माध्यम बंद नहीं हुआ है. इनकमिंग कॉल के जरिए बंधुओं से उनके परिजन जेल मैनुअल के अनुसार बातचीत कर सकते हैं. मगर अब मुलाकात का निर्णय 31 मार्च के बाद ही होगा. बता दें कि पिछले दिनों उज्जैन की सेंट्रल जेल में 3 बंदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके अलावा मध्य प्रदेश की दूसरी जेल में भी कोरोना का खतरा बना हुआ था. इसी के चलते महत्वपूर्ण और सख्त आदेश जारी कर दिया गया है. इस आदेश का आज से ही पालन शुरू हो जाएगा.


ऐसे फैल सकता है खतरा
वैसे तो जेल में बंद कैदियों से उनके परिजनों की मुलाकात टेलीफोन के जरिए ही होती है. दोनों के बीच में एक बड़ा कांच लगा होता है. मगर परिजन बंदी से कांच में हाथ डालकर हाथ मिला सकते हैं. इसी के चलते कोरोना का खतरा बढ़ गया था. जेल प्रशासन द्वारा कैदियों को लेकर अलग-अलग जिलों में अलग-अलग व्यवस्था की गई है. पहली और दूसरी लहर में भी कोरोना जेल के अंदर तक चला गया था. 


क्षमता से ज्यादा कैदियों के कारण मुसीबत
मध्य प्रदेश की अधिकांश जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदियों को रखा जा रहा है, जिसकी वजह से कोरोना और भी अधिक बढ़ जाता है. जेल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बेहद मुश्किल है. खासतौर पर रात के समय जब बंदियों को सोने का समय रहता है. हालांकि जेल में मास्क और सैनिटाइजर की पूरी व्यवस्था पहले से ही कर दी गई है.


ये भी पढ़ें:


MP Weather Update: मध्य प्रदेश के सभी जिलों में ठंड बढ़ाएगी ठिठुरन, प्रदेश में शीत लहर का दिखेगा प्रकोप


MP Corona News: सागर में कोरोना संक्रमित 22 साल के दो लोगों की मौत, मरने वाले के वैक्सीनेशन पर आया ये अपडेट