Vidisha Borewell Accident: सात साल के लोकेश को बोरवेल से निकालने में जुटी NDRF टीम, 44 फीट हुई खुदाई
Vidisha: एनडीआरएफ विदिशा के डिप्टी कमांडेंट अनिल पाल ने कहा है कि बोरवेल की पहले वर्टिकल और फिर हॉरिजॉन्टल अप्रोच से खुदाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि वर्टिकल अप्रोच से हम 43-44 फीट तक पहुंच चुके हैं.
Child Fell Borewell In Vidisha: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा (Vidisha ) में बंदरों के पीछे भाग रहा एक सात साल का बालक मंगलवार को बोरवेल में गिर गया. सात साल के लोकेश अहिरवार 60 फीट गहरे बोरवेल में 43 फीट पर फंसा हुआ है. एनडीआरएफ ( NDRF) की टीम उसको बचाने का हर संभव प्रयास कर रही है. पोकलेन मशीन का काम कंपलीट हो चुका है. बच्चे तक पहुंचने अब सुरंग बनाने का काम शुरू हो चुका है. 10 बजे तक बच्चे तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.
एनडीआरएफ विदिशा के डिप्टी कमांडेंट अनिल पाल ने कहा है कि बोरवेल की पहले वर्टिकल और फिर हॉरिजॉन्टल अप्रोच से खुदाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि वर्टिकल अप्रोच से हम 43-44 फीट तक पहुंच चुके हैं. बच्चे की कुछ मूवमेंट हो रही है, लेकिन कोई संपर्क नहीं हो पाया है. हम 4-5 घंटे में उसे बाहर निकाल लेंगे.
सीसीटीवी की मदद से बच्चे की मुवमेंट पर रखी जा रही नजर
इस समय बोरवेल के पास ही चार जेसीबी की मदद से समानांतर गड्ढा खोदा जा रहा है. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे की सहायता से बच्चे की हर मुवमेंट पर नजर रखी जा रही है. साथ ही गड्ढे में ही बच्चे को ऑक्सीजन भी उपलब्ध कराई जा रही है. वहीं विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि लोकेश खेत पर बंदरों के पीछे भाग रहा था. इसी दौरान वह खेत पर ही खुले पड़े बोरवेल में गिर गया. यह घटना सुबह साढ़े दस बजे के आस-पास हुई. बोरवेल में बच्चे के गिरने की सूचना मिलने के बाद से ही सरकारी अमला बच्चे के बचाव कार्य में जुटा हुआ है. साथ ही उन्होंने ये बताया कि बोरवेल के पास ही 50 फीट का गढ्ढा खोदा जा रहा है.