MP News: नीमच में कार से 15 करोड़ रुपए का मादक पदार्थ जब्त, तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
मध्य प्रदेश के नीमच जिले में पुलिस ने एक कार से पांच करोड़ रुपये की 14.5 किलोग्राम स्मैक जब्त की है. इस मामले में एक कथित मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.
MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच (Neemuch ) जिले में पुलिस ने एक कार से करीब 15 करोड़ रुपये मूल्य की 14.5 किलोग्राम स्मैक जब्त की है. पुलिस ने इस मामले में एक कथित मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी द्वारा बुधवार को यह जानकारी दी गई. जिले के पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने बताया कि असम से लाई जा रही प्रतिबंधित सामग्री को राजस्थान ले जाया जा रहा था. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने मंगलवार को एक कार को रोका. इस दौरान ही वाहन से 15 पैकेटों में रखी 14.5 किलोग्राम स्मैक बरामद की गई.
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने कथित मादक पदार्थ तस्कर शाहरुख खान (25) को गिरफ्तार किया है. जब्त किए गए मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 15 करोड़ रुपये आंकी गई है. अधिकारी ने कहा कि आरोपी से शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि यह खेप असम से लाई जा रही थी. इसे राजस्थान के प्रतापगढ़ ले जाया जा रहा था. उन्होंने कहा कि खेप के मूल स्त्रोत और मादक पदार्थ के आपूर्ति गिरोह का पता लगाने के लिए आगे जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि आरोपी पर मादक पदार्थ निषेध से संबंधित एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.
एमपी में नशे के खिलाफ पुलिस ने छेड़ रखा है बड़ा अभियान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के निर्देश के बाद प्रदेश भर में नशे के खिलाफ पुलिस ने बड़ा अभियान छेड़ रखा है, जिससे नशे से जुड़े कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. सीएम के निर्देश का पालन करते हुए पुलिस ने भोपाल के नौ हुक्का लाउंज (Hookah Lounges) संचालकों के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की थी. इसके अलावा पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ भी एक्शन लिया था. इसके साथ ही पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं. प्रदेश के अनेक जिलों में अब तक पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान चलाकर लोगों को नशे की लत से बाहर आने के लिए समझाया है.