Madhya Pradesh New CM: मध्य प्रदेश में मोहन यादव को मुख्यमंत्री नियुक्त करने के अपने फैसले से बीजेपी ने एक बार सभी को चौंका दिया है. पिछले कई दिनों से मध्य प्रदेश के सीएम की रेस में कई नाम थे, लेकिन मोहन यादव के नाम ने सभी को हैरान कर दिया. वहीं अब यादव राज्यपाल से मिलकर उन्हें सरकार बनाने का दावा पेश कर चुके हैं. वहीं सीएम के लिए उनका नाम आने पर मोहन यादव के परिवार में भी जश्न का माहौल है. परिवार के लोग इस फैसले से काफी खुश नजर आ रहे हैं. आइए जानते हैं उनकी पत्नी, बेटी, बेट और बहन ने इसको लेकर क्या कुछ कहा.


मोहन यादव की पत्नी ने क्या कहा?
वहीं मोहन यादव की पत्नी सीमा यादव ने कहा," तीस साल हो गए हैं शादी के उन्होंने लगातार मेहनत की है. हमने ये कभी भी नहीं सोचा था लेकिन महाकाल के आशीर्वाद से ये संभव हो पाया है. वे समाजसेवा ही करते थे, घर पर बहुत कम समय के लिए आते थे."


मोहन यादव की बहन ने क्या कहा?
बड़ी बहन कलावती यादव ने कहा- हमें बहुत खुशी हो रही है, वो अभी बहुत तरक्की करेंगे. यह सब बाबा महाकाल की कृपा है. वो महाकाल के बड़े भक्त हैं, जब भी उज्जैन आते हैं तो महाकाल जरूर जाते हैं. बीजेपी को बंपर जीत मिली और भगवान महाकाल और पार्टी के आशीर्वाद मिला है. लंबा राजनीतिक जीवन रहा है, विद्यार्थी परिषद से लेकर बीजेपी में कई पदों पदों पर काम किया. 


मोहन यादव के बेटे ने क्या कहा?
मोहन यादव के बेटे वैभव ने कहा, "बहुत खुशी हो रही है, सभी का बहुत धन्यवाद. बीजेपी का कोई कार्यकर्ता कोई कल्पना नहीं करता है, पार्टी जैसा आदेश देती है वैसा ही काम करता है."


मोहन यादव की बेटी ने क्या कहा?
मोहन यादव की बेटी आकांक्षा ने कहा, "पापा ने बचपन से ही अनुशासन सिखाया है. सुबह से वे व्यायाम करने के बाद पूजा करते थे. शाम को अगले दिन ही डायरी में लिख लेते थे." 


ये भी पढ़ें


MP New CM: मध्य प्रदेश में मोहन यादव को CM की कमान, अब वसुंधरा राजे ने क्या कहा?