MP New Chief Secretary: मध्य प्रदेश के नए मुख्य सचिव अनुराग जैन होंगे. उनका कार्यकाल अगस्त 2025 तक रहेगा. उनकी नियुक्ति के आदेश आज शाम तक जारी होंगे. अनुराग जैन 1989 बैच के आईएएस अफसर हैं. वर्तमान मुख्य सचिव वीरा राणा का सर्विस एक्सटेंशन आज 30 सितंबर को खत्म हो रहा है. 


बताया जा रहा है कि अनुराग जैन की नियुक्ति सीनियरिटी के आधार पर हो रही है, वहीं वे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पसंद भी बताए जाते हैं. फिलहाल अनुराग जैन केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं, वे जल्द ही  मध्य प्रदेश लौटेंगे. इससे पहले 1990 बैच के आईएएस अफसर डॉ. राजेश राजौरा का नाम मुख्य सचिव के लिए बड़े ही जोर शोर से चल रहा था. उन्हें अफसरों द्वारा बधाई भी दी गई थी.


दस साल पहले पीएमओ में संयुक्त सचिव रहे अनुराग जैन को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में सबसे अहम मंत्रालय रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे की कमान दी गई. वित्त प्रबंधन के अच्छे जानकार माने जाते हैं.
2025 तक रहेगा कार्यकाल
1989 बेच के आईएएस अफसर अनुराग जैन का मुख्य सचिव पद पर कार्यकाल अगस्त 2025 तक रहेगा. मई 2020 से वे प्रतिनिधि सचिव सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में है. इससे पहले वे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के दो बार सचिव रहे. भोपाल के कलेक्टर भी रह चुके हैं. दिसंबर 2013 से फरवरी 2014 तक भारतीय निर्यात आयात बैंक के कार्यवाहक अध्यक्ष, कार्यवाहक प्रबंध निदेशक, पीएमओ में संयुक्त सचिव भी रहे. 
आज खत्म हो रहा वीणा राणा का कार्यकाल
मालूम हो कि तत्कालीन मुख्य सचिव इकबाल बैंस के रिटायर्ड होने के बाद 30 नवंबर 2023 को वीरा राणा को मुख्य सचिव का प्रभार दिया गया था, जिसके बाद स्थाई जिम्मेदारी दी गई. 31 मार्च को उनका कार्यकाल खत्म हो रहा था, लेकिन 6 माह की सेवानिवृत्ति दी. आज फिर दूसरा कार्यकाल खत्म हो रहा है. 
ये भी थे कतार में
मुख्य सचिव के लिए केंद्र और राज्य बीते 15 दिनों से मंथन कर रहे थे. इस दौर में डॉ. राजेश राजौरा और एसएन मिश्रा के नाम भी की चर्चा चल रही थी. लेकिन आखिरकार दिल्ली की पंसद से अनुराग जैन के नाम पर सहमति बनी है. बताया जा रहा है कि आज अनुराग जैन के मुख्य सचिव बनने का आर्डर भी जारी हो जाएगा.


ये भी पढ़ें-


MP: यात्रियों को रेलवे का तोहफा! नवरात्रि, दीपावली और छठ पर चलेंगी 40 स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट