Madhya Pradesh News: राजनीति के साथ-साथ पारिवारिक रिश्ता जोड़ना मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) से बेहतर कोई नहीं जानता है. मुख्यमंत्री मोहन यादव पिछले 10 सालों से अपने विधानसभा क्षेत्र की 20 हजार बहनों से राखी बंधवाते हैं. यह सिलसिला रक्षाबंधन के पहले से शुरू होकर रक्षाबंधन के बाद तक लगातार चलता रहता है.


10 साल पहले जब मोहन यादव दूसरी बार विधायक चुने गए थे तो इलाके में उनका जोरदार स्वागत किया गया था. इस दौरान उज्जैन के बागपुरा और गोपालपुरा इलाके में महिलाओं ने चुनाव जीतने के बाद मोहन यादव को तिलक लगाकर राखी बांधी. हालांकि, उस समय रक्षाबंधन का समय नहीं था. रक्षाबंधन का समय नहीं होने के बावजूद जब मोहन यादव को सैकड़ों महिलाओं ने राखी बांधी, तब उन्होंने यह निश्चय किया कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं को बहन बनाएंगे. 


10 सालों से 20 हजार बहनों से बंधवाते हैं राखी
इसी के साथ उन्होंने रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं को बहन बनाते हुए उन्हें उपहार देना शुरू किया. नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पिछले 10 सालों में अपनी विधानसभा क्षेत्र की 20 हजार बहनों से रक्षाबंधन पर्व पर राखी बंधवाकर उन्हें उपहार दिए. यह शुरुआत 1,000 बहनों से की गई थी. रक्षाबंधन पर्व पर मोहन यादव की ओर से महिलाओं को साड़ी, कंगन और सुहाग की अन्य सामग्री भी दी जाती है. यह सामग्री समाजसेवी संगठनों के साथ-साथ खुद मोहन यादव के पैसों से खरीदी जाती है.


बड़ी बहन कलावती यादव का मिला मार्गदर्शन
नए मुख्यमंत्री मोहन यादव का पूरा परिवार एक साथ रहता है. उनके साथ उनकी बड़ी बहन कलावती यादव के अलावा भाई नंदू यादव, नारायण यादव परिवार के साथ एक ही मकान में रहते हैं. उनकी बहन ने उज्जैन के अलग-अलग इलाकों से छह बार पार्षद का चुनाव जीता है. राजनीति में मोहन यादव को बड़ी बहन से भी काफी मार्गदर्शन मिला. उनकी बड़ी बहन वर्तमान में उज्जैन में नगर पालिका निगम की अध्यक्ष हैं. पूरा परिवार आज भी बड़ी बहन का कोई भी कहना नहीं टालता है. 



Mohan Yadav: MP के अगले सीएम मोहन यादव छात्र जीवन में चलाते थे होटल, फिर बने छात्र संघ के प्रेसिडेंट, जानिए उनका रोचक किस्सा