Mohan Yadav Oath Ceremony: 'होगा विक्रमादित्य सा शासन...', जानिए शपथ ग्रहण से पहले क्या बोले MP के नए CM मोहन यादव
MP News: शपथ ग्रहण कार्यक्रम से पहले मोहन यादव ने कहा, 'मैं विक्रमादित्य की नगरी से आता हूं और उन्हीं के शासनकाल को हम फिर से जीवंत करने की कोशिश करेंगे. मैं जनता की सेवा की दिशा में काम करूंगा.'
![Mohan Yadav Oath Ceremony: 'होगा विक्रमादित्य सा शासन...', जानिए शपथ ग्रहण से पहले क्या बोले MP के नए CM मोहन यादव Madhya Pradesh new CM Oath Ceremony Today Mohan Yadav Said I will take everyone along Mohan Yadav Oath Ceremony: 'होगा विक्रमादित्य सा शासन...', जानिए शपथ ग्रहण से पहले क्या बोले MP के नए CM मोहन यादव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/13/a2fbbef406e293322336fc15532afa581702442004794489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले मध्य प्रदेश में शीर्ष पद की जिम्मेदारी सौंपने के लिए बीजेपी के आलाकमान को धन्यवाद दिया. मोहन यादव ने कहा, मुझे मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी देने के लिए मैं पार्टी आलाकमान का आभारी हूं. यह बीजेपी का चरित्र है जो मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता को भी अवसर देता है. मैंने इस जिम्मेदारी को सेवक की तरह लिया है. मैं विक्रमादित्य की नगरी से आता हूं और उन्हीं के शासनकाल को हम फिर से जीवंत करने की कोशिश करेंगे. मैं जनता की सेवा की दिशा में काम करूंगा. मैं सभी को साथ लेकर चलूंगा और सुशासन सुनिश्चित करूंगा.
वहीं शपथ ग्रहण समारोह को लेकर मोहन यादव ने कहा कि आज सीएम पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह है. इसमें 11 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. यह मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात होगी कि अलग-अलग राज्यों के यशस्वी मुख्यमंत्री इस समारोह में शामिल होंगे. हमने इंद्र की सभा की कल्पना ही की है और ये इंद्र की सभा की तरह ही होगी. दरअसल आज यानी 13 दिसंबर की दोपहर डॉ मोहन यादव मध्य प्रदेश के 20वें मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. सीएम के साथ ही साथ राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा भी डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे.
#WATCH | Bhopal: Madhya Pradesh CM-designate Mohan Yadav says, "...I will take everyone together and ensure good governance...Chief Ministers from 11 states are coming for the swearing-in ceremony..." pic.twitter.com/XXUnoUROmt
— ANI (@ANI) December 13, 2023
बीजेपी के बड़े नेता शपथ ग्रहण कार्यक्रम में होंगे शामिल
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में हो रही हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य सीनियर नेता भोपाल में शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे. मध्य प्रदेश में बीजेपी ने बंपर जीत दर्ज करने के बाद सीएम के फेस में बड़ा बदलाव किया है. उन्होंने अपने फैसले से सबको हैरान कर दिया है. बीजेपी ने एमपी में ओबीसी से आने वाले तीन बार के विधायक मोहन यादव को प्रदेश संभालने की जिम्मेदारी दी है. मोहन यादव को 18 साल से बीजेपी की तरफ से सीएम रहे शिवराज सिंह की जगह मौका दिया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)