Indore Medical Student Suicide Case: इन्दौर (Indore) के इंडेक्स कॉलेज (Index Medical College) में एमबीबीएस (MBBS) के फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट चेतन पाटीदार (Chetan Patidar) की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. पिता ने बेटे के साथ 10 मिनट 23 सेकंड की रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंपी है. इसमें बेटा बता रहा है कि किस तरह उसे और अन्य स्टूडेंट को सीनियर्स परेशान करते हैं. सीनियर कभी भी हॉस्टल से बुलवा लेते हैं. कुछ भी काम करने के लिए दे देते हैं. चार-चार घंटे अपने पास बिठाए रहते हैं. वो बाहर रहना चाहता है लेकिन कॉलेज प्रबंधन उसे बाहर रहने की अनुमति नहीं देगा. इसके अलावा भी कई बातें उसने पिता को बताई हैं. 


पिता ने पुलिस को सौंपी रिकॉर्डिंग 
पिता दिनेश उसे समझाते हुए दादा और जीजा से बात करने की सलाह देते हैं. इंडेक्स कॉलेज में फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट को सीनियर कितना प्रताड़ित करते हैं. इसका खुलासा चेतन पाटीदार की पिता के साथ हुई बातचीत से हुआ है. पिता दिनेश पाटीदार ने बेटे के साथ हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंपी है. 


मध्य प्रदेश पुलिस में भर्ती के लिए अब बनेगा एमपी पुलिस चयन बोर्ड, व्यापम से छिन सकती है जिम्मेदारी, जानें पूरी खबर


पुलिस ने इस बात से किया इनकार 
मामले को लेकर एसीपी अजय वाजपेयी का कहना है डीन के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज हुई है. इसलिए एक-दो दिन में उनकी गिरफ्तारी हो जाएगी. पुलिस इससे पहले 2 सीनियर स्टूडेंट को गिरफ्तार कर चुकी है. हालांकि, पुलिस ने पिता की तरफ से  रिकॉर्डिंग सौंपे जाने की बात से इनकार किया है.


छात्र ने की थी आत्महत्या
बता दे कि, इंडेक्स कॉलेज में एमबीबीएस की पढाई कर रहे फर्स्ट ईयर के छात्र चेतन पाटीदार (23) ने सीनियर छात्रों की तरफ से की जा रैगिंग से परेशान होकर 5 दिन पूर्व 30 मार्च को आत्महत्या कर ली थी. मृतक छात्र उज्जैन का रहने वाला था. 


ये भी पढ़ें: 


Orchha News: रामनवमी पर बुंदेलखंड के ओरछा में होगा भव्य दीपोत्सव, 5 लाख दीपों से जगमगाएगी नगरी