Madhya Pradesh News: रूस (Russia) द्वारा यूक्रेन (Ukraine) पर हमला करने की धमकी के बीच मध्य प्रदेश के 60 निवासी वहां फंसे हुए हैं. इस बाबत राज्य सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा कि यूक्रेन में फंसे बच्चों की सुरक्षा के लिए सरकार चिंतित है. रूस से युद्ध की आशंकाओं के बीच इंदौर निवासी 60 बच्चों के यूक्रेन में फंसे होने के सवाल पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) इस बारे में चिंतित हैं और चाहते हैं कि वह 22-23 फरवरी तक स्वदेश लौट आएं.
नरोत्तम मिश्रा ने कहा- यूक्रेन में रह रहे मध्यप्रदेश के स्टूडेंट्स को वापस लाने के लिए सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है. मुख्यमंत्री स्वयं इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. केंद्र सरकार ने भी एडवाइजरी जारी कर दी है.
सरकार ने एडवाइजरी जारी की- नरोत्तम मिश्रा
मध्य प्रदेश सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार ने इस संदर्भ में एडवाइजरी जारी की है. स्टूडेंट्स को वापस लाने के लिए हवाई जहाज समेत अन्य चीजों के इंतजाम किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और राज्य सरकार समेत सभी हालात को लेकर चिंतित हैं.
भारत सरकार की एडवाइजरी में क्या है?
वहीं यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने रविवार एडवाइजरी जारी कर भारतीय नागरिकों से कहा कि यदि उनका यहां रहना जरूरी नहीं है तो वे अस्थायी रूप से देश छोड़ दें. साथ ही भारत ने यूक्रेन में दूतावास कर्मियों के परिवार के सदस्यों से वापस घर लौटने को कहा है.
दूतावास ने कहा, ‘‘यूक्रेन को लेकर बढ़ते तनाव और अनिश्चितताओं को देखते हुए वह सभी भारतीय नागरिक जिनका यहां रहना जरूरी और सभी स्टूडेंट्स को अस्थायी रूप से यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी जाती है.’’
यह भी पढ़ें:
Jabalpur News: 80 दिन बाद किसान की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा, पुलिस ने लिया ये एक्शन