Bhopal News: अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या ने भोपाल में लिया स्ट्रीट फूड का जायका, फोटो देखकर फैंस बोले...
MP News: नव्या नंदा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें वो भोपाल की गलियों में स्ट्रीट फूड का मजा लेते हुए दिख रही हैं. उन्होंने हेयर कट करवाते हुए खुद की एक मिरर-सेल्फी भी पोस्ट की हैं.
Madhya Pradesh News: अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा इस समय अपने मां की ननिहाल भोपाल में हैं. नव्या ने अपने इंस्टाग्राम पर भोपाल की कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उन्हें लोकल स्ट्रीट फूड का मजा लेते हुए देखा जा सकता है. नव्या ने भोपाल की जगमगाती सड़कों की तस्वीरें और खुद का हेयर कट कटवाते हुए एक मिरर-सेल्फी भी पोस्ट की है. दरअसल अमिताभ बच्चन की ससुराल भोपाल में है. उनकी सास इंदिरा भादुड़ी अभी भी भोपाल के श्यामला हिल्स में रहती हैं.
नव्या ने अपने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में सिर्फ 'भोपाल' लिखा है. वहीं उनकी मां श्वेता नंदा ने कंमेट में सिर्फ 'नव्या' लिखा है. इस पोस्ट के बाद नव्या के फैंस ने भी खूबसारे कमेंट्स किए हैं. एक फैंस ने लिखा, आप कितनी रियल दिखती हैं और हमेशा कुछ बेहतर करती रहती हैं. वहीं एक दूसरे फैंस ने,'एलिगेंस विथ स्टाइल' लिखा है.
नव्या होस्ट करती हैं खुद का पॉडकास्ट
दरअसल, नव्या अपना खुद का पॉडकास्ट शो व्हाट द हेल नव्या होस्ट कर रही हैं, जिसमें श्वेता नंदा और जया बच्चन भी हैं. इसमें महिलाओं की तीन पीढ़ियां कई विषयों पर चर्चा करती हैं, जिनमें सोशल टैबू ट्रेंडिग फैशन, सोशल मीडिया की आदतें और बहुत कुछ शामिल हैं. कई बार वे डिबेट्स में पड़ जाते हैं क्योंकि, विषयों पर उनकी अलग-अलग राय होती है.
जया बच्चन ने बताया
नव्या नंदा 'ह्वाट दी हेल नव्या' के नाम से एक पॉडकास्ट करती हैं. इसमें उनकी मां श्वेता नंदा और नानी जया बच्चन भी शामिल होती हैं. इस शो में तीन पीढियों के ये लोग समाज, फैशन और सोशल मीडिया के विषयों पर चर्चा करते हैं.
अभी हाल ही में इसके एक शो में जया बच्चन ने स्वीकार किया था कि उन्हें लोगों कि यह बात पसंद नहीं है कि उन्होंने अपने परिवार के लिए अपने करियर का बलिदान कर दिया. उन्होंने कहा था, "मुझे याद है जब मैंने काम करना बंद कर दिया तो सब लोगों ने कहा, ओह उसने अपनी शादी और बच्चों के लिए अपना करियर कुर्बान कर दिया पर ऐसा नहीं था. मैं एक मां और पत्नी बनकर बहुत खुश थी. मुझे पर्दे पर जो करने को मिल रहा था, उससे कहीं ज्यादा मुझे इस रोल में अच्छा लगा, मैं कह सकती हूं कि यह बलिदान बिल्कुल नहीं था.''
ये भी पढ़ें-
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के महाकाल दर्शन पर MP की मंत्री बोलीं- 'आप मंदिरों में जाइए लेकिन...'