Madhya Pradesh News: झाबुआ में धर्मांतरण कराने का प्रयास कर रहे लोगों की हुई गिरफ्तारी
मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने के प्रयास के आरोप में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.इनमें से सात लोग राजस्थान और गुजरात से हैं.
![Madhya Pradesh News: झाबुआ में धर्मांतरण कराने का प्रयास कर रहे लोगों की हुई गिरफ्तारी Madhya Pradesh News: Arrest of people trying to get conversion done in MP's Jhabua Madhya Pradesh News: झाबुआ में धर्मांतरण कराने का प्रयास कर रहे लोगों की हुई गिरफ्तारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/07/891c4ed9c8fe5b4d1a1fce343ba6bba2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
झाबुआ/ भोपाल: मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने के प्रयास के आरोप में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.इनमें से सात लोग राजस्थान और गुजरात से हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. आपको बता दें विश्व हिंदू परिषद से जुड़े एक व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
क्या था पूरा मामला
थांदला पुलिस के (एसडीओपी) एम एस गवली ने अनुसार बुधवार को सूचना मिली कि थांदला थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में कुछ बाहरी लोग आदिवासियों को ईसाई धर्म अपनाने का लालच दे रहे हैं. इस पर पुलिस का एक दल और क्षेत्र के कुछ निवासी गांव पहुंचे और पाया कि राजस्थान और गुजरात के सात लोग और उनके कुछ स्थानीय संपर्क वाले लोग नारु डामोर के आवास पर प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास कर रहे थे.’’ उन्होंने कहा कि इसके बाद पुलिस ने मध्य प्रदेश धर्मांतरण विरोधी कानून की संबंधित धाराओं के तहत कुल दस लोगों की खिलाफ मामला दर्ज किया और उनमें से नौ को गिरफ्तार कर लिया. पूरे मामले मैं आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें बृहस्पतिवार को जेल भेज दिया गया.
मामले पर विहिप महासचिव की प्रतिक्रिया
बुधवार को इंदौर में पत्रकारों से बात करते हुए विहिप महासचिव मिलिंद परांडे ने आदिवासी बहुल झाबुआ जिले में ईसाई मिशनरियों पर अवैध धर्मांतरण में शामिल होने का आरोप लगाते हुए कहा था, ‘‘झाबुआ में कुछ सरकारी अधिकारी भी ईसाई मिशनरियों की मदद कर रहे हैं. हम अवैध धर्मांतरण में शामिल हर व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं.
ये भी पढ़े
सोनिया गांधी से आज मिलेंगे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, यूपी चुनाव पर होगी चर्चा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)