Raisen News:  यूं तो देश भर में आपने देश भक्ति के कई उदाहरण देखे सुने होंगे लेकिन मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में बाड़ी कस्बे के नेशनल हाईवे 145 पर स्थित एक ढाबा अनूठी देश भक्ति के लिए सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस ढाबे का नाम, 'बब्बा जी का ढाबा' है जहां पर अक्सर भारतीय सेना के जवान राजधानी भोपाल से जबलपुर जाते समय रुकते हैं. खास बात ये है कि इस ढाबे पर इन फौजियों को मुफ्त में भोजन-पानी, लस्सी और कोल्डड्रिंक उपलब्ध कराई जाती है.

 

ढाबे को खोलने के पीछे की कहानी है दिलचस्प

दअरसल बाड़ी के पूर्व नगर पंचायत के सीएमओ रहे फूल सिंह चौहान उर्फ बब्बा जी के रिटायरमेंट के बाद बैठक के लिए उनके बेटों ने पिता के नाम पर यह ढाबा शुरू किया था. बब्बा जी के बेटे अरविंद चौहान का कहना है कि बचपन से ही उनकी इच्छा सेना में जाने की थी. देश की सेवा करने का उनका सपना था. उन्होंने कई बार प्रयास किया लेकिन वे आर्मी में सिलेक्ट नहीं हो पाए. फिर अपने देशभक्ति का सपना पूरा करने के लिए पिता जी याने बब्बा जी ने अपने ढाबे पर इस पुनीत कार्य को कर देश भक्ति का अनूठा तरीका अपनाया. ढाबा नेशनल हाईवे पर होने की वजह से अक्सर फौज के वाहन यहां आया करते थे. फिर उन्होंने देश के जवानों को मुफ्त में भोजन कराना शुरू किया. इन पिता-पुत्र के इस देश प्रेम ओर सेना का सम्मान देखकर जवान भी उन्हें काफी पसंद करते हैं.



 

अप्रत्यक्ष रूप से फौजियों का सम्मान कर सेवा की जा सकती है

ढाबा संचालक फूल सिंह उर्फ बब्बा  मानते हैं कि फौजी देश की सेवा करते हैं. वह कहते हैं कि उनका यह कर्ज हम कभी चुका नहीं सकते. हम आज सुरक्षित हैं क्योंकि वे दुश्मनों से हमारी सुरक्षा करते हैं. जो प्रत्यक्ष रूप से देश की सेवा ना कर पाए वह अप्रत्यक्ष रूप से फौजियों का सम्मान कर सेवा कर ही सकते हैं. इसी बात पर विचार करते हुए अपने ढाबे पर उनकी कुछ सेवा करने का मौका मिल जाता हैं. जबलपुर हाईवे से कई आर्मी की गाड़ियां गुजरती है. ढाबे में अक्सर फौज के जवान रुकते है और भोजन करते हैं. इस ढाबे में भोपाल से जबलपुर, पचमढ़ी और जबलपुर से भोपाल की ओर जाने वाले सैनिक भाइयों को खाना खिलाया जाता है. वहीं सेना के जवान भी इस देश सेवा से प्रसन्न होकर ढाबा संचालक की तारीफ करने से पीछे नहीं हटते. 

 

ये भी पढ़ें