Bhind News: भिंड में तेज रफ्तार वैन ने ठेले को मारी टक्कर, एक युवक की मौत; दुकानदार घायल
MP News: भिंड जिले के मेहगांव में एक तेज रफ्तार वैन ने सड़क किनारे लगे अंडे के ठेले को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दुकानदर गंभीर रूप से घायल हो गया.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के भिंड (Bhind) जिले के मेहगांव में रफ्तार के कहर ने एक युवक की जान ले ली. दरअसल, मेहगांव तिराहे पर भिंड की ओर से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ईको वैन गाड़ी ने सड़क किनारे लगे अंडे के ठेले में टक्कर मार दी. इससे अंडे का ठेला पलट गया और दुकानदार राकेश बाथम गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं ठेले के पास खड़े कादर खान नाम के युवक की कार की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
वहीं मेहगांव थाने के जांच अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. घटना मेहगांव थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर घटी. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेहगांव अस्पताल भिजवाया है और अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
अतिक्रमण से बढ़ रहे हादसे
गौरतलब है कि इससे पहले भी भिंड ग्वालियर हाईवे पर मेहगांव इलाके में सड़क किनारे लगे अतिक्रमण के कारण तेज रफ्तार गाड़ियों के टकराने के बाद कई लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन इस अतिक्रमण को पुलिस और नगर पालिका दोनों ही हटाने के लिए प्रयासरत नहीं है. जबकि नगर पालिका ठेले और लोहे के ढालों से पांच-दस रुपये प्रतिदिन अतिक्रमण कर वसूली करती है और दुर्घटनाओं को आमंत्रण देने में सहभागी बनती है.
पहले भी हुआ था एक्सीडेंट
कुछ दिनों पहले भी ग्वालियर-इटावा नेशनल हाईवे 719 पर गिट्टी से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक घर में घुस गया था. इस घटना से मकान में सो रहे 6 लोग बाल-बाल बच थे. ट्रक की टक्कर से मकान छतिग्रस्त हो गया था साथ ही मकान के एक हिस्से में रखा लाखों का सामान भी बर्बाद हो गया था. घटना के बाद ट्रक का चालक उसी में फंस गया था जिसको केविन काटकर पांच घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला गया था.