Bhopal News: भोपाल पर्यटन को मिली बड़ी सौगात, 2023 में पर्यटक लेक व्यू में ले सकेंगे तीन मंजिला 'टाइटेनिक' का मजा
MP News: इस शिप में लग्जरी कमरे, बैंक्वेट हॉल, नाइट क्लब व डिस्को हॉल, रेस्टोरेंट होंगे. शिप में शॉपिंग एरिया भी होगा जिसमें मध्य प्रदेश पर्यटन निगम संस्कृति और कला संबंधित समान की बिक्री भी करेगा.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग भोपालवासियों को जल्द ही एक नई सौगात देने जा रहा है. इस सौगात में राजधानीवासी भोपाल के लेक व्यू में तीन मंजिला टाइटेनिक की सवारी कर सकेंगे. इस शिप का संचालन मध्य प्रदेश पर्यटन निगम द्वारा किया जाएगा. इस तीन मंजिला शिप में मध्य प्रदेश की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा यह शिप केरला की कंपनी से बनवाया जा रहा है. यह पिछले क्रूज से काफी बड़ा है और इसको टूरिज्म के हिसाब से सर्व सुविधायुक्त बनाया जा रहा है.
इसमें लग्जरी कमरे, बैंक्वेट हॉल, नाइट क्लब व डिस्को हॉल, रेस्टोरेंट और बार भी होंगे. इस शिप में एक शॉपिंग एरिया भी होगा जिसमें मध्य प्रदेश पर्यटन निगम संस्कृति और कला संबंधित समान की बिक्री भी करेगा. यह शिप आधुनिक सुविधाओं से लैस और सुरक्षा की दृष्टि से भी बहुत मजबूत होगा इसमें मौसम की जानकारी के लिए वेंदर सेंसर भी लगाया जाएगा जिससे पहले ही मौसम की जानकारी मिल सकेगी.
198 लोग कर सकेंगे सफर
राजधानी भोपाल के लेक व्यू में सरकार द्वारा जो तीन मंजिला टाइटेनिक लाया जा रहा है उसमें एक साथ 198 लोग सफर का मजा ले सकेंगे. वहीं इस शिप को चलाने के लिए 10 क्रू मेंबर होंगे. यह शिप टूरिस्टों के लिए खास तौर पर तैयार हो रहा है जिससे यह भोपाल में आने वाले पर्यटकों को लुभाएगा.
लग्जरी टाइटेनिक में यह है खास
- लगभग 220 लोग सफर करेंगे एक बार में जिसमें क्रू मेंबर और स्टॉफ शामिल हैं.
- तीन मंजिला शिप छोटे टाइटेनिक जहाज की याद दिलाएगा.
- तीन मंजिला शिप में लग्जरी कमरे, बैंक्वेट हॉल, नाइट क्लब व डिस्को हॉलए रेस्टोरेंट और बार होंगे.
- इस शिप की लंबाई 35.600 मीटर हैं. इसकी स्पीड 4 नॉटिकल हैं.