Madhya Pradesh News: भोपाल में आज करणी सेना का शक्ति प्रदर्शन है. इस आयोजन में करणी सेना के दावों के मुताबिक दस लाख लोगों के आने की संभावना है. भोपाल में करणी सेना के शक्ति प्रदर्शन को देखते हुए ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. भोपालवासियों को यात्रा करने के लिए इन रूटों को जानना जरुरी है. भोपाल जिला प्रशासन ने लोगों को ट्रैफिक परेशानियों से बचाने के लए रूट में बदलाव किया है. इनमें इंदौर की ओर से आने वाले वाहन खजूरी सड़क से होते हुए मुबारकपुरए लांबाखेड़ाए आनंद नगर से जंबूरी मैदान कट पॉइंट से होते हुए वाहन पार्किंग में पार्क करेंगे. वहीं राजगढ़ की ओर से आने वाले मुबारकपुर जोड़, लांबाखेड़ा जोड़, पटेल नगर बायपास, आनंद नगर से जंबूरी मैदान कट पाइंट का उपयोग से वाहन पार्किंग में पार्क करेंगे. सागर, रायसेन की ओर से आने वाले सभी वाहन पटेल नगर चौराहा से आनंद नगर पहुंचेंगे और जंबूरी मैदान में बांईं ओर मुड़कर वाहन पार्किंग में पार्क करेंगे.


सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बदलाव
अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि इन्कलेव, ऋषिपुरम चौराहा, चर्च चौराहा, विजय मार्केट, बरखेड़ा, मस्जिद तिराहा, डीआरएम ऑफिस, हबीबगंज नाका अथवा हबीबगंज अंडरब्रिज से 10 नंबर मार्केट की ओर आवागमन कर सकेंगे. वहीं पिपलानी, अयोध्यानगर से आने वाले वाहन जेके रोड, आईटीआई तिराहा, प्रभात चौराहा मार्ग से आवागमन कर सकेंगे. इधर लोकल वाहनों के लिए गोविंदपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहा से होते हुए अयप्पा मंदिरए गैस गोदाम होकर सेंट जेवियर स्कूल के पास वाहन पार्क कर सकेंगे.
 
लालघाटी से शहर की ओर प्रवेश प्रतिबंधित
भोपाल जिला प्रशासन ने यात्री बसों के रूट में बदलाव किया है. इसमें नर्मदापुरम, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल की ओर से आने वाली बसें 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आइएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगी. आइएसबीटी से आगे नादरा बस स्टैंड की ओर प्रतिबंधित रहेगा. सागर, छतरपुर, दमोह की ओर से आने वाली बसें पटेल नगर बायपासए 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आइएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे. इंदौर की ओर से आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैंड का उपयोग कर सकेंगे. हलालपुर से लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुरा बायपास, गांधीनगर, हलालपुर बस स्टैंड का उपयोग कर सकेंगी.




यह भी पढ़ें:


MP News: 'नफरत फैलाने का काम कर रहीं प्रज्ञा ठाकुर', खुला पत्र लिखकर 100 से अधिक पूर्व नौकरशाहों ने की कार्रवाई की मांग