Madhya Pradesh News: बीजेपी सांसद ने शिवराज सिंह चौहान की सरकार के मंत्री को बताया मूर्ख, जानिए और क्या क्या कहा
Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश में गुना से बीजेपी सांसद के पी यादव ने शिवराज सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया को मूर्ख बताया है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में गुना (Guna) से बीजेपी (BJP) सांसद केपी यादव (KP Yadav) ने शिवराज सिंह चौहान की (Shivraj) सरकार के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया (Mahendra Singh Sisodia) को मूर्ख बताया है. केपी यादव ने गुना संसदीय सीट पर 2019 के लोकसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditya Scindia) को शिकस्त दी थी. सिंधिया उस समय कांग्रेस में थे. बाद में वो कांग्रेस (Congress) छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. इस समय वो नरेंद्र मोदी की सरकार में केंद्रीय मंत्री हैं. पंचायत मंत्री सिसौदिया की पहचान सिंधिया समर्थक मंत्री के तौर पर है. वह गुना से सिंधिया की हार को लेकर कई बार सार्वजनिक तौर माफी मांग चुके हैं.
गुना की जनता से गलती हुई थीः सांसद
सिंधिया की मौजूदगी में तो यहां तक कह चुके हैं कि गुना की जनता से गलती हुई थी, इस गलती को माफ करें. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना अकबर से की थी. सिसोदिया के बयानों पर सांसद यादव की तल्ख टिप्पणी सामने आई है. सिसौदिया के बयान पर यादव ने कहा है कि मुझे मजबूर होकर कहना पड़ रहा है कि वे मूर्ख हैं. वे सीनियर मंत्री हैं, फिर भी मुझे ऐसा कहना पड़ रहा है.
सांसद ने लगाया ये आरोप
यादव ने कहा कि वह इस तरह के जब स्टेटमेंट देते हैं तो सुनकर वाकई में एक-एक कार्यकर्ता को लगने लगा है कि 2020 में जरूर हमारी पार्टी से कोई गलती हुई है. ऐसे लोगों को, जिनको बीजेपी की रीति-नीति के बारे में नहीं पता, जिन्हें बीजेपी के महापुरुषों के बारे में नहीं पता, जिन्हें हमारे देश के प्रधानमंत्री के बारे में नहीं पता कि उनकी तुलना किससे की जाए, ऐसे व्यक्तियों को बीजेपी में लेना, शायद हमारी गलती थी.
यह भी पढ़े-