Singrauli Mahotsav 2022: मध्य प्रदेश के सिंगरौली ( Singrauli) जिले के एनसीएल ग्राउंड बिलौजी में आयोजित सिंगरौली महोत्सव कार्यक्रम में बालीवुड गायिका मोनाली ठाकुर (Monali Thakur) ने अपनी आवाज से धूम मचा दी. रविवार की शाम को सिंगरौली महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम में दर्शकों ने उनके गानों पर जमकर ठुमके लगाए. कार्यक्रम के दौरान मोनाली ने तूने मारी एंट्री यार, बद्री की दुल्हनिया, छम छम छम, पूरा लंदन ठुमकदा, हम्मा-हम्मा, टच मी, मोह-मोह सरीखे गानों पर हजारों फैन को थिरकने पर मजबूर कर दिया. संगीत परिवार से ताल्लुक रखने वाली मोनाली के यूं तो करोड़ों दीवाने हैं मगर एमपी के सिंगरौली में उनका जादू हर किसी के सिर चढ़कर बोला और आधी रात तक हर वर्ग के प्रशंसकों को पंडाल में बिठाए रखा, वहीं जब तक मोनाली मंच पर रहीं लोगों ने उनके हर गाने पर जमकर तालियां बजाई.
मोनाली के कार्यक्रम में काफी संख्या में पहुंचे लोग
बता दें कि 5 दिन तक चलने वाले सिंगरौली महोत्सव के पांचवे दिन रविवार की शाम को मोनाली सिंगरौली महोत्सव का मुख्य आकर्षण रहीं. मोनाली का नाम सुनकर सिंगरौली महोत्सव के लिए बना विशाल पंडाल भी बौना पड़ गया. आयोजकों को अलग से कुर्सी मंगानी पड़ी लेकिन यह कुर्सी ऊंट के मुंह जीरा समान हो गई. दरअसल मोनाली को सुनने के लिए महोत्सव में रिकॉर्ड तोड़ लोग पहुंचे थे.
फैंस के लिए ही गाना बनाते हैं- मोनाली ठाकुर
वहीं कार्यक्रम के बाद जिलाधिकारी राजीव रंजन मीणा ने बॉलीवुड गायक मोनाली ठाकुर को स्मृति चिन्ह दे कर समान्नित किया. मीडिया से बात करते हुए मोनाली ठाकुर से कहा कि हम अपने फैंस के लिए गाना बनाते हैं जिसके लिए हम प्रदर्शन करते हैं. सिंगरौली की जनता प्यार के लिए 100 परसेंट देती है. सिंगरौली उर्जाधानी की जनता ऐसे ही हर पल हंसती रहे,प्यार बांटती रहे और स्वस्थ रहे, ऐसी ईश्वर से कामना करती हूं.
ये भी पढ़ें