Madhya Pradesh News:  दिल्ली के जंतर मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के तानाशाही रवैए के चलते भारतीय शीर्ष स्तर के पहलवानों द्वारा यौन शोषण (Sexual Exploitation)  के आरोप लगाते हुए बुधवार से धरने पर बैठे हुए है. जिनसे मिलने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी धरना स्थल पर बैठे पहलवानों से मिल कर बातचीत की गई लेकिन कोई हल नहीं निकला है. वही दिल्ली में चल रहे इस धरने को भुनाने में इंदौर कांग्रेस भी मैदान उतर आई है. 


कांग्रेस शहर प्रवक्ता ने वीडियो जारी कर जताया विरोध


इंदौर कांग्रेस के शहर प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल द्वारा अपना विडियो जारी कर कुश्ती संघ अध्यक्ष सहित खेल मंत्री के तत्काल इस्तीफा देने की मांग करते हुए उनके विरोध में पुतला जलाने की बात कही है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भारत की कई महिला खिलाडियों ने जो की देश के लिए कई पदक जीत कर आई है. उनके द्वारा यौन शौषण के आरोप कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर लगाए है. फौगाट बहने, साक्षी मालिक सहित कई नामी पहलवान कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली में तीन दिन से धरने पर बैठे है. देश के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) चुप है. बीजेपी के सभी नेता चुप है. 


बृजभूषण शरण सिंह को बर्खास्त कर कार्रवाई करने की मांग
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को तत्काल उनके पद से बर्खास्त कर उनके खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर गिरफ्तार करना चाहिए. खंडेलवाल ने कहा बीजेपी की अंधी-गूंगी सरकार महिलाओं का सम्मान नहीं करती है. बेटी बचाओ का नारा सिर्फ कागजों पर है जबकि ‘बीजेपी नेताओ से बेटी बचाओ’ का नारा होना चाहिए. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा पहले भी कुश्ती संघ अध्यक्ष पर कई गंभीर आरोप लग चुके है. लेकिन हर बार उन्हें बचाया गया है.


कांग्रेस प्रवक्ता ने दी पुतला जलाने की चेतावनी


इंदौर शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल (Vivek Khandelwal) ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 24 घंटे में कुश्ती संघ के अध्यक्ष बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को उनके पद से हटाकर कार्रवाई नहीं की गई तो वो केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और कुश्ती संघ अध्यक्ष का पुतला जलाएंगे. वही आपकों बता दें कि कांग्रेस पहलवानों के मामले को लेकर कांग्रेस की तरफ से लगातार बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर कार्रवाई की मांग की जा रही है.


यह भी पढ़ें: MP Nagar Nikay Chunav 2023: क्या दिग्विजय का गढ़ भेद पाएगी भाजपा? राधौगढ़ सहित 19 निकायों में जारी है चुनाव के लिए वोटिंग