Madhya Pradesh News: बुल्ली बाई (Bulli Bai) ऐप का कथित ‘मास्टर माइंड’ नीरज बिश्नोई (21) जिसे असम के जोरहाट से गिरफ्तार किया गया है. जिसकी जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को दी. पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि नीरज बिश्नोई स्कूल में एक प्रतिभाशाली छात्र के तौर पर जाना जाता है. 


पुलिस ने आरोपी के बारे में और अधिक बताते हुए कहा कि, "लेकिन वह कभी व्यक्तिगत रूप से इंजीनियरिंग कॉलेज वीआईटी भोपाल के सीहोर (मध्य प्रदेश) स्थित परिसर में कक्षा लेने नहीं आया. यह परिसर भोपाल से करीब सौ किलोमीटर की दूरी पर है.


बीटेक का छात्र था ‘मास्टर माइंड’ नीरज बिश्नोई
सीहोर के अवर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) समीर यादव ने बताया कि कॉलेज अधिकारियों के मुताबिक बिश्नोई बीटेक (B.Tech) पाठ्यक्रम में दूसरे साल का छात्र है और अब तक उसने ऑनलाइन कक्षाएं ही ली हैं, क्योंकि कोविड महामारी की वजह से ऑनलाइन कक्षाएं ही हो रही हैं. उन्होंने बताया कि कॉलेज अधिकारियों के मुताबिक बिश्नोई प्रतिभाशाली छात्र है.


बिश्नोई को असम के जोरहाट से दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बुल्ली बाई ऐप मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है. इस ऐप पर नीलामी के लिए सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं का नाम डाला गया था.
 


क्या है बुल्ली बाई (Bulli Bai)?
बुल्ली बाई (Bulli Bai) ऐप गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) या ऐप स्टोर (App Store) पर नहीं मिलता. यह गिटहब (Github) नाम के प्लेटफॉर्म पर मौजूद है. आसान शब्दों में कहें तो यहां मुस्लिम महिलाओं की बोली लगाई जा रही थी. जब आप इस ऐप को ओपन करते हैं, तो स्क्रीन पर मुस्लिम महिलाओं (Muslim Womens) का चेहरा नजर आता है, जिसे बुल्ली बाई नाम दिया गया है. इसमें उन मुस्लिम महिलाओं का नाम यूज किया जा रहा है जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इन मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों को प्राइसटैग (Muslim Women Bidding) के साथ साझा किया गया है.


यही नहीं, बुल्ली बाई नाम के एक ट्विटर (Twitter) हैंडल से इसे प्रमोट भी किया जा रहा था. इस हैंडल पर मुस्लिम महिलाओं को बुक करने की भी बात लिखी गई थी. हालांकि भारत सरकार (Indian Government) के दखल के बाद अब इस ऐप (App) और इस ट्विटर हैंडल (Twitter handle) को हटा दिया गया है.


यह भी पढ़ें: 


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल का क्या है रेट, जानिए यहां


Omicron Death: ओमिक्रोन से देश में हुई दूसरी मौत, ओडिशा के बालनगीर में 50 साल की महिला ने तोड़ा दम