Bhopal News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने सोमवार को दीपावली के मौके पर कैबिनेट साथियों, प्रदेश के सभी विभागों के प्रमुख सचिव और संचालक, समस्त संभाग आयुक्त और आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ वर्चुअली संकल्प बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए आनंद है कि मध्यप्रदेश की विकास दर 19.76 प्रतिशत है जो देश में सबसे ज्यादा है. 


सीएम ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान चलाया वह अदभुत चला. उसके लिए मैं सभी लोगों को बधाई देता हूं. हम 68 लाख नए लोगों को जिन्हें सेवाओं का लाभ नहीं मिलता था, उनको जोड़ चुके हैं. यह संख्या 75 लाख तक जाएगी. कोई व्यक्ति सरकारी ऑफिसों के चक्कर नहीं लगाएगा. सरकार उसके द्वार पर सुविधाएं देने जाएगी. लोकतंत्र में सरकार मतलब जनता की सेवा का माध्यम है.


अपने संबोधन में सीएम ने ये कहा
वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दीपावली का यह पावन पर्व जनता की जिंदगी में सुख, सम्रद्धि, ऋद्धि सिद्धी लाए और हम सबके प्रयत्नों और जनता के सहयोग से मध्यप्रदेश प्रगति और विकास का नया इतिहास रचता जाए. उन्होंने कहा कि मैं जो कुछ आपसे कहूंगा वह हमारा दीपावली का संकल्प है. यह संकल्प हमारे सभी मंत्री, अधिकारी भी लेंगे.


सीएम ने कहा कि मैं मध्यप्रदेश का प्रथम सेवक हूं. आप सब भी सेवक है. हमारा सकल घरेलू उत्पाद लगभग 200 प्रतिशत बढ़ा है. हमारी कुल मिलाकर जो अर्थव्यवस्था है कभी लाख सवा लाख करोड़ की होती थी, वो आज साढे 11 लाख करोड की है. सभी विभागीय अधिकरी, कलेक्टर, कमिश्नर, आईजी, एसपी सिस्टम ऐसे बदले जिससे भ्रष्टाचार की कहीं कोई गुंजाइश ही न हो, दिवाली के दिन हमको यह संकल्प लेना है. 


'दिवाली के दिन लेना है ये संकल्प'
सीएम ने आगे कहा कि दिवाली के दिन हमें संकल्प लेना है कि बिना किसी परेशानी के विभागीय योजनाओं का लाभ आमजनों तक पहुंचाया जाए. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि गोवर्धन पूजा केवल धार्मिक कर्मकांड नहीं है. यह पर्यावरण बचाने का भारत का बहुत प्राचीन अभियान है, जिसे भगवान श्री कृष्ण ने प्रारंभ किया था. मैं भोपाल में गोवर्धन पूजा करूंगा, मंत्री अपने जिलों में भी कर सकते हैं. दो नवंबर को लाडली लक्ष्मी उत्सव है.


सीएम ने कहा कि इस कार्यक्रम में 43 लाख लाडली बेटियों के परिवारों को जोडना है. गांव-गांव में इसका कार्यक्रम होगा. एक नवंबर को मध्यप्रदेश दिवस का कार्यक्रम है. हमें मध्यप्रदेश की जनता को गौरव, गर्व और स्वाभिमान से भरना है कि यह मेरा मध्यप्रदेश है. खेलो इंडिया का मध्य प्रदेश में एक विशाल आयोजन होने जा रहा है. यह आयोजन भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, मंडला, बालाघाट, खरगोन में होगा. हमें इसके लिए आदर्श व्यवस्थाएं खड़ी करनी है. मध्यप्रदेश की दक्षता का प्रमाण देना है.


यह भी पढ़ें:-


MP News: राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी दिवाली की बधाई, शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से की यह अपील