Road Accident in Indore: इंदौर-खंडवा रोड पर आपस में टकराईं दो बसें, 40 यात्री घायल, छह की हालत गंभीर, इस वजह से हुआ हादसा
Indore News: इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र के भेरू घाट में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. अभी मिल रही खबरों के मुताबिक वहां दो यात्री बसो में आपस में भिड़ंत हो गई. इसमें 40 से अधिक यात्री जख्मी हैं.
इंदौर: इंदौर-खंडवा रोड पर गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया.इसमें दो बसों की आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई. इसमें 40 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. इनमें से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है.कम घायलों का महू के हॉस्पिटल में और गंभीर रूप से घायल लोगों का इंदौर के एमवाय अस्पताल में इलाज चल रहा है.
कब और कहां हुआ यह हादसा
दरअसल गुरुवार सुबह इंदौर इच्छपुर रोड पर सिमरोल के बाइग्राम के वहा ओवरटेक करते समय दो बस आमने सामने भिंड गई.इस भिड़ंत के बाद घायलों की रोने और चीखने की आवाज सुनाई दे रही थीं. बच्चे भी रोड पर रो रहे थे. जानकारी के अनुसार बाईग्राम के पास मोड़ पर आर्य ट्रेवल्स की बस खंडवा से इंदौर जा रही थी. यादव ट्रेवल्स की बस इंदौर से खंडवा की ओर जा रही थी.आर्य ट्रेवल्स की बस ने मोड़ पर ओवरटेक किया और दोनों बसों की आमने सामने तेज भिड़ंत हो गई.
यह भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दोनों बस के आगे के हिस्से पूरी तरह से टूट गए. वही आर्य बस के ड्राइवर के दोनों पैर बस के अंदर फंस गए थे. उसे निकालने में क्रेन की मदद लेना पड़ी. बस में सवार 40 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्रीय ग्रामीण और पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को तुरंत 108 की मदद से कुछ को इलाज के लिए पास के महू के हॉस्पिटल भेजा. वहीं अधिक घायलों को इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल भेजा गया. वहां घायलों का इलाज चल रहा है.
क्या बताया हादसे के प्रत्यक्षदर्शी ने
वहीं बस में सवार झारखंड के रहने वाले सुनील कुमार शुक्ला ने बताया कि हम खंडवा से उज्जैन की ओर जा रहे थे. इस दौरान करीब 10 बजे दो इंदौर की ओर से आने वाली एक बस के ओवरटेक करने के चक्कर में आमने सामने से टकरा गई.हमारी बस में ही करीब 25 लोग घायल हुए हैं.
अस्पताल का क्या कहना है
वहीं एमवाय अस्पताल के अधीक्षक पीएस ठाकुर के अनुसार इंदौर खंडवा रोड पर हुए एक्सीडेंट के बाद इलाज के लिए प्रारभिक तौर पर अभी करीब 40 घायलों को इलाज के भर्ती किया गया है.इनमें से छह लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्होंने इस बात की जानकारी नहीं दी कि घायलों में कितने पुरुष, महिलाएं और बच्चे हैं.
गौरतलब है कि इंदौर इच्छापुर रोड पर इससे पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं. इनमें कई लोगो की जान भी जा चुकी है.इस रोड पर घाट एरिया में बस चालक ओवरटेक करने के चक्कर में बस में बैठे लोगो की जान से साथ खिलवाड़ कर बैठते हैं. कई बार लापरवाही के चक्कर यात्रियों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ जाता है.
ये भी पढ़ें
Bhopal News: अब भोपाल एयरपोर्ट पर उतर सकेगा PM-President का भी विमान, रनवे पर किया गया है यह काम