RPN Singh के कांग्रेस छोड़ने पर Jitu Patwari ने बोला बड़ा हमला, कहा- ऐसे लोगों के लिए राजनीति...
RPN Singh News: यूपी में चुनाव से पहले पूर्वांचल में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. वे बीजेपी में शामिल हो गए.
RPN Singh Resigns: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह के भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने पर कांग्रेस (Congress) के नेताओं ने टिप्पणी की है. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कमलनाथ सरकार की में मंत्री रहे जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने आरपीएन पर निशाना साधा है. आरपीएन सिंह का नाम लिए बिना पटवारी ने आरोप लगाया है कि 'पारिवारिक पृष्ठभूमि के कारण' राजनीति में मौजूद लोगों के लिए राजनीति 'प्रोफेशनलिज्म' है.
जीतू पटवारी ने एक ट्वीट में कहा- 'जिन्हें बगैर परिश्रम राजनीति विरासत में मिली है, जो पारिवारिक पृष्ठभूमि के कारण राजनीति में हैं, वे भी जिनकी नजर में राजनीति 'प्रोफेशनलिज्म' है.' कांग्रेस नेता ने कहा- 'उनके दलबदल की चिंता बिल्कुल नहीं करनी चाहिए! क्योंकि, उनकी वैचारिक प्रतिबद्धताएं अवसर के साथ चलती हैं, बदलती रहती हैं!'
जिन्हें बगैर परिश्रम #राजनीति विरासत में मिली है, जो पारिवारिक पृष्ठभूमि के कारण राजनीति में हैं, वे भी जिनकी नजर में राजनीति "प्रोफेशनलिज्म" है -
— Jitu Patwari (@jitupatwari) January 25, 2022
उनके #दलबदल की चिंता बिल्कुल नहीं करनी चाहिए! क्योंकि, उनकी वैचारिक प्रतिबद्धताएं अवसर के साथ चलती हैं, बदलती रहती हैं!#निकृष्ट
सुप्रिया श्रीनेत और राजेश ठाकुर ने कही यह बात
इसके अलावा सुप्रिया श्रीनेत और कांग्रेस की झारखंड इकाई के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी टिप्पणी की है. सुप्रिया ने आरपीएन के पार्टी छोड़ने पर कहा- 'कांग्रेस पार्टी लड़ाई लड़ रही है वह सिर्फ बहादुरी से लड़ी जा सकती है. इसके लिए हिम्मत और ताकत चाहिए. प्रियंका गांधी ने कहा है कि कायर लोग लड़ाई नहीं लड़ सकते.'
कांग्रेस की झारखंड इकाई के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने आरपीएन के पार्टी छोड़ने पर कहा कि 'यह दुख की बात है. कई प्रभारी आए और गए, कोई बात नहीं. हम कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं, हम हीं जिएंगे और मरेंगे. हमें लगता है कि उनका फैसला गलत है.
आरपीएन सिंह का राजनीतिक करियर
बता दें आरपीएन सिंह अब तक कांग्रेस में राष्ट्रीय प्रवक्ता और झारखंड के प्रभारी की जिम्मेदारी निभा रहे थे. यूपी में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जारी प्रचार अभियान के बीच आरपीएन का बीदेपी में शामिल होना कांग्रेस को बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है. यूपी स्थित कुशीनगर जिले के पडरौना राजघराने से ताल्लुक रखने वाले आरपीएन का पूरा नाम कुंवर रतनजीत प्रताप नारायण सिंह है.
आरपीएन सिंह ने पडरौना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर साल 1996, साल 2002 और साल 2007 में जीत दर्ज की थी. इसके बाद वह कुशीनगर से साल 2009 के लोकसभा चुनाव में जीतकर वह सांसद बने और मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार में गृह राज्यमंत्री की जिम्मेदारी संभाली.