Sajjan Singh Verma Calls BJP MP a Scorpion: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच (Neemuch) में कांग्रेस (Congress) नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने महंगाई के मुद्दे पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता (Sudheer Gupta) को आड़े हाथों लिया. उन्होंने मंदसौर (Mandsaur) में दिए अपने जिन्ना वाले बयान पर सांसद सुधीर गुप्ता को 'बिच्छू' (Scorpion) शब्द प्रयोग करते हुए कहा, ''मैंने जिन्ना के पीछे जिन्नाजी क्या लगा दिया, बिच्छू पीछे के 'जी' को पकड़ कर मंदसौर में मेरे खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है.'' सज्जन वर्मा ने यह भी कहा कि गुप्ता अब नीमच से गुप्त हो गया है. 


मृतक भंवरलाल जैन मामले में सरकार से 1 करोड़ रुपये मुआवजे की मांग


वहीं, मनासा मृतक भंवरलाल जैन मामले को लेकर उन्होंने कहा कि शिवराज (Shivraj Singh Chouhan) इस्तीफा दें या फिर मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपये की मुआवजा राशि देकर पुलिस के जख्मों पर मरहम लगाएं, नहीं तो आरोपी कुशवाह के घर को चकनाचूर कर दें. साथ ही सज्जन वर्मा ने यह भी कहा कि आरोपी कुशवाह को ऐसा दंड देना चाहिए कि उसकी रूह भी कांप उठे. गौरतलब है कि देश प्रदेश में बढ़ती महंगाई के मुद्दे को लेकर पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा, मंदसौर के नीमच दौरे पर हैं और वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ महंगाई को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.


मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता ने किया पलटवार


सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर बीजेपी में हड़कंप मच गया. इसको लेकर मंदसौर से बीजेपी सांसद सुधीर गुप्ता ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि 'ओसामा जी' और 'जिन्ना साहब' बोलने वाले दिग्विजय सिंह और सज्जन सिंह वर्मा ने अपना गोत्र और पता बता दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अब ऐसे ही लोग बचे हुए हैं जिन्हें इतिहास नहीं पता. सांसद ने जिन्ना साहब बोलने पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि जिन्ना को साहब बोल रहे हैं. तो क्या उन्होंने आपस में बैठकर बंटवारा पहले ही कर लिया था. सांसद ने तंज कसते हुए यह भी कहा कि कांग्रेस के जो लोग राष्ट्र को समझते थे, वो तो निकल लिए, कुछ और निकलने की तैयारी में हैं.


ये भी पढ़ें-


MP News: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की मांग- केंद्र सरकार वापस ले प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट, काशी-मथुरा को लेकर किया बड़ा दावा


Sehore Panchayat Chunav: 25 जून से शुरू होगा 3 चरणों का मतदान, 542 पंचायतों के लिए 7 लाख से ज्यादा मतदाता डालेंगे वोट