Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में कांग्रेस को झटके लगने का सिलसिला लगातार जारी है. कांग्रेस के विधायक सचिन बिरला ने रविवार को पार्टी छोड़ने का एलान किया और बीजेपी का दामन थाम लिया. सचिन बिरला कांग्रेस के 27वें ऐसे विधायक हैं जिन्होंने पार्टी का दामन छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने का फैसला किया.


बिरला ने साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर बड़वाह सीट से भाजपा प्रत्याशी हितेन्द्र सिंह सोलंकी को करीब 30,500 मतों से हराया था. बड़वाह विधानसभा क्षेत्र खरगोन जिले में आता है, लेकिन यह खंडवा लोकसभा सीट का हिस्सा है, जहां पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होना है. खंडवा लोकसभा सीट के अलावा, मध्य प्रदेश में तीन अन्य विधानसभा चुनावों पर भी 30 अक्टूबर को उपचुनाव हो रहे हैं.


Madhya Pradesh: इंदौर में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट से हड़कंप, एक्शन में आई स्वास्थ्य विभाग की टीम


मार्च 2020 में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिरने के बाद से पार्टी के 27 विधायक बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से बगावत की थी. सिंधिया के साथ कांग्रेस के 22 विधायकों ने पार्टी का साथ छोड़ दिया था. जिसके बाद कमलनाथ की सरकार अल्पमत में आ गई और कमलनाथ को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा.


15 साल बाद बना था कांग्रेस का सीएम


हालांकि इसके बाद भी कांग्रेस की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही है. बीते एक साल में पांच और विधायक कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. 


बता दें कि 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 114 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनने में कामयाब रही थी. 15 साल बाद राज्य में कांग्रेस का सीएम बना था. लेकिन 2018 में 108 सीटें जीतने वाली बीजेपी अब ना सिर्फ सरकार में है बल्कि उसके विधायकों की संख्या 120 से ज्यादा हो चुकी है.
  


Madhya Pradesh News: इंजीनियर ने महाकाल के चरणों में अर्पण कर दिए 17 लाख के जेवर, जानें इसके पीछे की वजह