MP News: जबलपुर के पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ के खिलाफ कांग्रेस ने निकाला मौन जुलूस, की ये मांग
कांग्रेस नेता ने बताया कि पार्टी नेताओं ने घटना के विरोध में शहीद स्मारक से मौन जुलूस निकाला जो टाउन हॉल में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना प्रदर्शन के साथ संपन्न हुआ.
MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में कांग्रेस नेताओं ने यहां अपने पार्टी कार्यालय में कथित तोड़फोड़ के विरोध में रविवार को मौन जुलूस निकाला. पार्टी ने तोड़फोड़ के लिए बजरंग दल को जिम्मेदार ठहराया है.
कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने बताया कि पार्टी नेताओं ने घटना के विरोध में शहीद स्मारक से मौन जुलूस निकाला जो टाउन हॉल में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना प्रदर्शन के साथ संपन्न हुआ.
जबलपुर के महापौर एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘कांग्रेसी गांधीवादी हैं. हम उनके कार्यालय में घुसने वाले नहीं हैं. हम तब तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे जब तक बजरंग दल के 200 से अधिक लोगों को गिरफ्तार नहीं किया जाता. इनमें से कुछ हिस्ट्रीशीटर हैं.’’
दो पुलिस निरीक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने कोतवाली और लॉर्डगंज थाने के दो पुलिस निरीक्षकों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है. इन पुलिस निरीक्षकों को बजरंग दल के प्रदर्शन स्थल पर तैनात किया गया था, लेकिन वे अनुपस्थित थे.
कांग्रेस ने 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए गत मंगलवार को जारी अपने चुनावी घोषणापत्र में कहा था कि वह जाति और धर्म के आधार पर समुदायों के बीच 'नफरत फैलाने' वाले बजरंग दल और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) जैसे संगठनों के खिलाफ ‘‘कड़ी और निर्णायक कार्रवाई’’ करने के लिये प्रतिबद्ध है.
इसमें कहा गया है कि कार्रवाई में ऐसे संगठनों के खिलाफ 'प्रतिबंध' भी शामिल होगा. इस घोषणा पत्र का सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं दक्षिण पंथी संगठनों ने कड़ा विरोध किया, जिसके बाद बजरंग दल ने यहां बृहस्पतिवार को कांग्रेस कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया और इस दौरान कांग्रेस कार्यालय में कुछ लोगों ने कथित तोड़फोड़ की.
बजरंग दल ने दावा किया कि...
हालांकि,बजरंग दल ने दावा किया था कि उसके कार्यकर्ता तोड़फोड़ में शामिल नहीं थे. दो दिन पहले पुलिस ने बताया था कि कांग्रेस कार्यालय में इस तोड़फोड़ के मामले में मुख्य आरोपी सुमित सिंह ठाकुर सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ठाकुर जबलपुर शहर में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के विभाग प्रचार प्रमुख हैं. बजरंग दल विहिप की युवा शाखा है.
इसके अलावा, पुलिस ने बताया था कि कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ करने की शिकायत और वीडियो फुटेज के आधार पर 25 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 452 (व्यक्ति पर हमला करने के इरादे से अतिचार) और धारा 147 (दंगा) तथा अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
घटना के विरोध में रविवार को प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं में राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा और विधायक तरुण भनोत, संजय यादव और लखन घनघोरिया शामिल थे.