Bhopal News: मध्य प्रदेश की सरकारी बिजली प्रबंधन कंपनी मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (MPPMCL) के सर्वर पर साइबर अटैक हुआ है जिसके कारण पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है. सर्वर हैक होने से जबलपुर स्थित कंपनी के ऑफिस में पिछले 5 दिन से इंटरनेट सेवा बंद है, इससे प्रदेश में बिजली की खरीद और बिक्री पर प्रतिकूल असर हुआ है. फिलहाल कंपनी का कामकाज लगभग ठप्प हो गया है. सायबर अटैक से कंपनी के एकाउंट को भी खतरा हो गया है. कंपनी ने अब इस मामले में पुलिस में प्राथमिकी (FIR) दर्ज करवाई है. कंपनी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि हैकर्स ने बिटकॉइन में पावर मैनेजमेंट कंपनी से फिरौती भी मांगी है.
22 मई को हुआ साइबर अटैक
एमपी पॉवर कंपनी लिमिटेड की मुख्य महाप्रबंधक (सूचना प्रौद्योगिकी-आईटी) रीता खेत्रपाल ने बताया कि सिस्टम में रैन्समवेयर अटैक के लक्षण 22 मई 2023 को पाये गये थे. इसकी सूचना सभी संबंधित शासकीय कार्यालयों MPSEDC, CERT-IN, MOP तथा प्रदेश की अन्य विद्युत कंपनियों को दे दी गई है. प्रबंधन के दिशानिर्देश के अनुसार आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. खेत्रपाल का दावा है कि इस सायबर अटैक से विद्युत खरीदी या संचारण-संधारण से संबंधित कार्य प्रभावित नहीं होंगे.
इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम को दी गई जानकारी
यहां बता दें कि पावर मैनेजमेंट कंपनी में 22 मई से इंटरनेट की उपलब्धता न मिलने पर जब तकनीकी जांच की गई तो साइबर अटैक का मामला सामने आया. इसकी सूचना मध्य प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन और देश की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम को दे दी गई है. कंपनी का कहना है कि शासकीय निर्देशों का पालन करते हुए जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि हम सब कुछ सामान्य करने की ओर प्रयासरत हैं.
आईटी विभाग नहीं दूर कर सका समस्या
विभागीय सूत्रों का कहना है कि पिछले सोमवार से कंपनी का आईटी विभाग मामले का पता लगाने में जुटा है, लेकिन उसके हाथ कोई जानकारी नहीं लगी है. कंपनी द्वारा इसके बाद गोरखपुर पुलिस थाने में इस मामले की शिकायत की गई है. थाना प्रभारी अरविंद चौबे के मुताबिक शिकायत में सर्वर पर सायबर अटैक होने की बात कही गई है. शिकायत के बाद पुलिस की सायबर विंग जांच में जुट गई है.
हैकर्स ने बिटकॉइन में मांगी फिरौती!
पावर कंपनी में पदस्थ सूत्रों का कहना है कि साइबर अटैक से कामकाज पूरी तरह ठप हो गया है. हैकर्स ने फिरौती की भी मांग की है. फिलहाल एक अन्य आईटी कंपनी की मदद लेकर जैसे-तैसे काम चलाया जा रहा है. सर्वर को ठीक करने के लिए दिल्ली की किसी बड़ी कंपनी को हायर करने की खबर है.
बिजली की खरीद-बिक्री पर असर
मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी का मुख्य काम राज्य में बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करना है. कंपनी जरूरत पड़ने पर दूसरे राज्यों या सेंट्रल पूल से बिजली खरीदती है. राज्य के पास अतिरिक्त बिजली होने पर उसे बेचने का काम भी पावर मैनेजमेंट कंपनी के पास ही है.
यह भी पढ़ें: