(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Diwali 2022: दिवाली की खरीदारी से पहले जानें MP के किस जिले में कोरोना का कितना खतरा?
Corona Update: मध्यप्रदेश में दीपावली की खरीदारी से पहले यह जान लें कि कहीं आपके जिले में तो कोरोना का खतरा नहीं बना हुआ है. इन जिलों में कोरोना के एक्टिव केस लगातार सामने आ रहे हैं.
Diwali 2022 News: यदि आप दीपावली की खरीदारी करने के लिए बाजार में जा रहे हैं तो आपको इस बात को जानना जरूरी है कि आपका जिला कोरोना वायरस (Corona Virus) की दृष्टि से कितना सुरक्षित है या फिर यहां पर कोरोना के एक्टिव केस लगातार सामने आ रहे हैं. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में फिलहाल कोरोना के 96 एक्टिव केस है. इनमें सबसे ज्यादा भोपाल, इंदौर, सागर, सीहोर और बालाघाट में मरीज मौजूद है.
राज्य में कोरोना की यह है स्थिति
मध्य प्रदेश के सभी 52 जिलों में लगातार मरीजों के सैंपल लिए जा रहे हैं. अगर 24 घंटे की बात की जाए तो 4017 मरीजों के सैंपल लिए गए. इनमें 18 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. अभी तक मध्यप्रदेश में 10 लाख 56 हजार 487 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. वर्तमान में एमपी में 96 मरीज सक्रिय है. पिछले 24 घंटे में एमपी के 11 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. मध्यप्रदेश में जो 18 नए मरीज सामने आए हैं उनमें बालाघाट में तीन, भोपाल में 2, गुना में एक, होशंगाबाद में दो, इंदौर में दो, जबलपुर में एक, कटनी में दो, मुरैना में एक, सागर में दो और सीहोर में 2 नए मामले सामने आए हैं. मध्यप्रदेश के इंदौर और भोपाल को छोड़कर शेष सभी जिलों में 10 से कम पॉजिटिव मरीज मौजूद थे.
इन जिलों में एक भी मरीज मौजूद नहीं
मध्य प्रदेश में 34 दर्जन ऐसे जिले हैं जहां पर कोरोना के एक भी मरीज मौजूद नहीं है. इनमें आगर मालवा, अलीराजपुर, अनूपपुर, अशोकनगर, बड़वानी, भिंड, रीवा, रतलाम, राजगढ़, पन्ना, निवाड़ी, नीमच, मंदसौर, खरगोन, खंडवा, झाबुआ, डिंडोरी, धार, देवास, दतिया, दमोह, छिंदवाड़ा, छतरपुर, बुरहानपुर, विदिशा, उमरिया, टीकमगढ़, सिंगरौली, सीधी, सतना, सिवनी, शहडोल, शाजापुर, शिवपुर जिले शामिल है.
यह भी पढ़ें:-