Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के देवास (Dewas) में एक ग्राम पंचायत में हुए घटिया कार्यों की पूर्णता प्रमाण पत्र मांगने को लेकर बीजेपी नेता और जनपद पंचायत अध्यक्ष के पति और असिस्टेंट इंजीनियर के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद असिस्टेंट इंजीनियर की रिपोर्ट पर बीजेपी नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.


बीजेपी नेता ने असिस्टेंट इंजीनियर पर भ्रष्टाचार करने और लोकायुक्त से शिकायत की चेतावनी देने पर झूठी रिपोर्ट लिखाने का आरोप लगाया है. दरअसल, देवास जिले के कन्नौद से जनपद अध्यक्ष सावित्री सारण के पति देवाराम सारण और खातेगांव जनपद की असिस्टेंट इंजीनियर प्रतीक्षा अत्तरदे के बीच दो ग्राम पंचायत के कार्यों के पूर्णता प्रमाण पत्र को लेकर विवाद हो गया.


इसी मामले को लेकर असिस्टेंट इंजीनियर ने खातेगांव थाने में एफआईआर दर्ज करवाई. असिस्टेंट इंजीनियर के मुताबिक वे अपने ऑफिस में काम कर रही थी, उसी समय बीजेपी नेता रेवाराम सारण उनके केबिन में पहुंचे. इसके बाद ग्राम पंचायत कांचीपुरा और मिर्जापुर के स्टॉप डेम व पुलिया के निर्माण का पूर्णता प्रमाण पत्र मांगने लगे.


मामला दर्ज
इस मामले में असिस्टेंट इंजीनियर प्रतीक्षा अत्तरदे ने दस्तावेजी कार्रवाई पूर्ण करने को कह दिया, जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया. असिस्टेंट इंजीनियर ने बीजेपी नेता के खिलाफ धमकी देने और रास्ता रोकने के साथ दुर्व्यवहार करने की रिपोर्ट की है. पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कर लिया है. दूसरी तरफ रेवाराम सारण का कहना है कि सरपंचों की शिकायत पर वे असिस्टेंट इंजीनियर से बातचीत करने गए थे.


पति उठा रहे हैं जिम्मेदारियां
सरपंच ने असिस्टेंट इंजीनियर बन रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था. इसी मामले को लेकर वे प्रतीक प्रतीक्षा अत्तरदे से बात करने गए थे. उन्होंने झूठा मुकदमा दर्ज करने की बात कही है. ग्राम पंचायतों से लेकर नगर और जनपद पंचायत तक कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि महिलाएं जनप्रतिनिधि के रूप में चुनी जाती है, मगर सभी कार्यों में उनके पति ही आगे नजर आते हैं. इस मामले में भी यही बात सामने आ रही है. जनपद के कर्मचारियों ने दबी जुबान से बताया कि अध्यक्ष के रूप में सावित्री सारण विजयी हुई है, लेकिन बीजेपी विधायक प्रतिनिधि और सारण के पति रेवाराम ही पूरा काम संभालते हैं. 



ये भी पढ़ें


MP: झाबुआ के बामनिया में समाजवादियों का जमावड़ा, मामा बालेश्वर को दी श्रद्धांजलि