MP News: भोपाल की सड़कों पर इसी महीने से दौड़ेंगी ई बाइक, जानिए क्या-क्या सुविधाएं आपको मिलेंगी
Bhopal News: स्मार्ट सिटी के पीआरओ नितिन के अनुसार ई-बाइक किराए पर लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. मंथली, क्वार्टली, हॉफ क्वार्टली और ईयरली के हिसाब से बाइकें किराए पर ली जा सकेंगी.
भोपाल: राजधानी भोपाल की सड़कों पर जल्द ही ई-बाइक दौडने लगेगी. इन बाइकों का संचालन स्मार्ट साइकिल की तर्ज पर होगा. शहर में इस सुविधा का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसी महीने शुरूआत कर सकते हैं. इन बाइकों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग प्वाइंट और किराए पर लेने के लिए बुकिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगी. इन ई बाइक को किराए पर लेने से पहले आपको रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
आपको बता दें राजधानी भोपाल में साल 2019 से ई-बाइक चलाने की प्रक्रिया चल रही है.स्मार्ट सिटी कंपनी ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर बाइक का प्रोजेक्ट बनाया था.इस प्रक्रिया पर पूर्ण रूप से अमल हो चुका है.अब 22 जरवरी से राजधानी भोपाल की सडक़ों पर ई-बाइकें चलनी शुरू हो जाएंगी.फिलहाल राजधानी भोपाल में 50 ई-बाइकें आ गई हैं. अभी 50 और का आना और शेष है.
भोपाल में कितने चार्जिंग प्वाइंट बनेंगे
आपको बता दें कि ई-बाइकों को चार्ज करने की जरूरत पड़ती है. राजधानी भोपाल में ई-बाइकों को चार्ज करने के लए पांच स्थानों को चिन्हित किया गया है.इन स्थानों पर बाइकों को चार्ज किया जा सकेगा.इसके अलावा किराए पर ई बाइक देने के लिए बुकिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे. इन बुकिंग स्टेशन से शहर के लोग इ-बाइकों को किराए पर ले सकेंगे.
ई-बाइकों के लिए होगा रजिस्टे्रशन
स्मार्ट सिटी के पीआरओ नितिन दवे के अनुसार ई-बाइक किराए पर लेने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.इसकी फीस तय होगी,मंथली,क्वार्टली,हॉफ क्वार्टली और ईयरली फीस के हिसाब से बाइकें किराए पर मिल सकेंगी.
बताया जा रहा है कि स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने 22 जनवरी से राजधानी भोपाल में ई-बाइकें चलाने की तैयारियां की हैं. इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से समय मांगा गया है.सीएम शिवराज सिंह चौहान 20 या 22 तारीख को राजधानी में ई-बाइक चलाने का शुभारंभ कर सकते हैं. इसके बाद से इन दोनों तारीखों में से किसी भी एक तारीख से यह बाइक मिलनी शुरू हो जाएंगी.
ये भी पढ़ें