(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bhopal News: जनवरी में होगा चार साल से रुका हिन्दू उत्सव समिति का चुनाव, दिसंबर में इस तारीख तक होगा मतदाता सूची में संशोधन
MP News: हिन्दू समिति के चुनाव जनवरी महीने में कराए जाएंगे. चुनाव प्रक्रिया को कराने के लिए चुनाव प्रबंधन समिति बनाई गई है. इस समिति में पांच अधिवक्ता और एक पत्रकार को शामिल किया गया है.
MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीते चार साल से रुके हिन्दू उत्सव समिति के चुनाव आखिरकार अब जनवरी महीने में होने जा रहे हैं. चुनाव प्रक्रिया को लेकर 20 से 27 दिसंबर तक मतदाता सूची में संशोधन किया जाएगा, जबकि चुनाव प्रक्रिया को कराने के लिए चुनाव प्रबंधन समिति में पांच अधिवक्ता और एक पत्रकार को शामिल किया गया है. जिनकी देखरेख में चुनाव संपन्न होंगे.
शहर में हिन्दू धार्मिक आयोजनों का संचालन करने वाली हिन्दू उत्सव समिति के बीते चार साल से चुनाव रुके हुए हैं. हालांकि अब 22 जनवरी 2023 रविवार को चुनाव होने जा रहे हैं. चुनावी प्रक्रिया के लिए 20 से 27 दिसंबर तक मतदाता सूची में संशोधन किया जाएगा. मतदाता सूची प्रक्रिया के लिए तिलक मार्केट इतवारा स्थित आरके बैंड के पास ट्रेम्प्रेरी कार्यालय खोला गया है. जो दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक संचालित रहेगा.
दो वर्षीय रहेगा अध्यक्षीय कार्यकाल
शुक्रवार को मंगलवारा स्थित शिखा पैलेस होटल में समिति पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान द्विवार्षिक अध्यक्ष पद के लिए उच्च न्यायालय जबलपुर और कलेक्टर भोपाल के जारी आदेशों के परिपालन में चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई. इस बैठक में महामंत्री संतोष साहू, कोषाध्यक्ष संजय सिसोदिया, उपाध्यक्ष शेखर सोनी, कार्यालय मंत्री कैलाश साहू, पूर्व अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाह सहित मुख्य निर्वाचन अधिकारी दीपेश श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे.
यह कमेटी कराएगी निर्वाचन
समिति के सुबोध जैन के अनुसार चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए छह पदाधिकारियों की एक कमेटी बनाई गई है. इस कमेटी में पांच अधिवक्ता और एक पत्रकार को शामिल किया गया है. इस कमेटी में अधिवक्ता धर्मेन्द्र वाधवानी, मनोज श्रीवास्तव, प्रकाश रावत, मुकेश नागपुरे और मयूर चालीस गांवकर को नियुक्त किया गया है.