उज्जैन: भगवान महाकाल के चरणों में एक इंजीनियर ने पत्नी के 17 लाख कीमत के जेवर अर्पण कर दिए. इंजीनियर ने यह कदम अपनी पत्नी की अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए उठाया. महाकालेश्वर मंदिर समिति के सहायक प्रशासक ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि झारखंड के बोकारो में रहने वाले इंजीनियर संजीव कुमार ने अपनी माता सूरज प्यारी के साथ महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर अपनी पत्नी स्वर्गीय रश्मि प्रभा के 17 लाख रुपए कीमत के जेवर मंदिर समिति को सौंपे. 


रश्मि प्रभा हर साल राजाधिराज भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन आती थी. रश्मि प्रभा विगत माह से बीमार चल रही थी. इस दौरान उनका निधन हो गया. उन्होंने अपने पति से अंतिम इच्छा जाहिर करते हुए भगवान महाकाल के चरणों में अपने जेवर भेंट करने की बात कही थी.


Madhya Pradesh: इंदौर में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट से हड़कंप, एक्शन में आई स्वास्थ्य विभाग की टीम


संजीव कुमार पत्नी की अंतिम इच्छा पूरी करते हुए 310 ग्राम सोने के जेवर भगवान महाकाल को अर्पित किए हैं इस दौरान  ए.एस.पी. श्री अम्रेन्द्र  सिंह, सहायक प्रशासक सुश्री पूर्णिमा सिंगी, श्री मूलचंद जूनवाल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री आर.पी.गहलोत आदि उपस्थित थे.


पहले जेवर दिए फिर प्रसाद लिया


महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि इंजीनियर अपनी माता के साथ मंदिर समिति के कार्यालय पहुंचे थे. जहां उन्हें प्रसाद भेंट की गई. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे जेवर अर्पित करने के बाद ही अन्न, जल या प्रसाद ग्रहण करेंगे.


संजीव कुमार ने अधिकारियों को बताया कि उनकी पत्नी स्वर्गीय रश्मि प्रभा को भगवान महाकाल से काफी लगाव था. राजाधिराज महाकाल को अपने प्रिय जेवर अर्पित करने की बात उन्होंने कई बार बोली थी. इस इच्छा को उन्होंने पूरा किया है.


Punjab: पाकिस्तान से हार के बाद कश्मीरी स्टूडेंट्स की हुई पिटाई, पुलिस ने दिया यह बयान