जबलपुर: इन दिनों रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी परीक्षा आयोजित की जा रही है,जिसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थी एक शहर से दूसरे शहर के सेंटर पर परीक्षा देने जा रहे है. ऐसे मेंअभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने विशाखापट्टनम-जबलपुर और रीवा-राजकोट के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन के बाद अब भोपाल-दुर्ग-भोपाल के बीच भी ऐसी ही ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.यह परीक्षा स्पेशल ट्रेन भोपाल तथा दुर्ग दोनों दिशाओं में 1-1 ट्रिप चलाई जाएगी.
कब और किस समय चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 01662 भोपाल से दुर्ग परीक्षा स्पेशल ट्रेन 15 जून (बुधवार) को भोपाल से प्रातः 04:15 बजे प्रस्थान करके रानी कमलापति 04:28 बजे, होशंगाबाद 05:30 बजे, इटारसी 06:00 बजे, पिपरिया 07:03 बजे, नरसिंहपुर 08:03 बजे, जबलपुर 09:15 बजे, कटनी साउथ 10:25 बजे,उमरिया 12:39 बजे, शहडोल 13:48 बजे, अनूपपुर 14:42 बजे, पेंड्रा रोड 15:27 बजे, उसलापुर 18:10 बजे, रायपुर 19:30 बजे, भिलाई पॉवर हॉउस 19:58 बजे और रात्रि 21:15 बजे दुर्ग पहुंचेगी.
वापसी में क्या रहेगा ट्रेन का समय और तारीख
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01661 दुर्ग से भोपाल परीक्षा स्पेशल ट्रेन 17 जून (शुक्रवार) को दुर्ग से रात्रि में 22:00 बजे रवाना होकर भिलाई पॉवर हॉउस 22:09 बजे, रायपुर 22:36 बजे पहुंचकर अगले दिन उसलापुर 00:40 बजे, पेंड्रा रोड 02:06 बजे, अनूपपुर 02:44 बजे, शहडोल 03:19 बजे, उमरिया 04:15 बजे, कटनी साउथ 07:50 बजे, जबलपुर 09:30 जे, नरसिंहपुर 10:48 बजे, पिपरिया 11:53 बजे, इटारसी 13:10 बजे, होशंगाबाद 13:40 बजे, रानी कमलापति 15:30 बजे और 15:50 बजे भोपाल पहुंचेगी.
बता दें कि इस परीक्षा स्पेशल ट्रेन में 06 शयनयान श्रेणी, 10 सामान्य श्रेणी तथा गार्ड कम ब्रेकवान के 2 कोच सहित कुल 18 कोच रहेंगे.
ये भी पढ़ें