Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के शहर जबलपुर (jabalpur) का समीर जब ग्यारह सौ किलोमीटर की साइकिल यात्रा करके मुंबई पहुंचा तो सलमान खान (Salman Khan) को भी कहना पड़ा कि "फैन तो मैंने बहुत देखे हैं, लेकिन तुमसा नहीं देखा." सलमान के प्रति दीवानगी की हद ऐसी कि वह बीते चार सालों से उनसे मिलने के लिए नए-नए तरीके ढूंढता रहता था. चौंकिए मत, ये फिल्मी पर्दे की नहीं बिल्कुल असल जिंदगी की कहानी है.


ये एक कलाकार और उसके चाहने वाले की कहानी है. यूं तो समीर ने बरसों पहले अपने चहेते स्टार सलमान खान से मिलने का ख्वाब पाला था, लेकिन वह हकीकत में अब जाकर तब्दील हुआ है. जबलपुर के समीर को आखिरकार सलमान से मिलने का मौका मिल गया. समीर के साइकिल से 1100 किलोमीटर दूर मुंबई तक के सफर का सुखद अंत हुआ.


समीर कुमार नाम के इस जबरा फैन ने सलमान से मुलाकात का अपना अधूरा सपना पूरा कर लिया है. वैसे तो समीर की इच्छा 27 दिसंबर को सलमान खान के बर्थडे पर 'HAPPY BIRTHDAY SALMAN BHAI' विश करने की थी, लेकिन सफर इतना लंबा था कि वह 29 दिसंबर को मुंबई पहुंचे. समीर के मन में बचपन से ही सलमान खान के प्रति दीवानगी थी और वह उन्हें अपना फेवरेट स्टार मानते आ रहे हैं.


22 दिसंबर को सलमान खान से उनके जन्मदिन पर मिलने का संकल्प लेकर समीर साइकिल से मुंबई के लिए निकल पड़े थे.जबलपुर से मुंबई तक का सफर करीब 1100 किलोमीटर का था, जिसमें भीषण ठंड के अलावा भी कई तरह की चुनौतियां थीं. इन चुनौतियों को पार करते हुए समीर 29 दिसंबर को मुंबई पहुंचे और बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर अपने सलमान भाई का इंतजार किया. 


गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर आकर सलमान खुद मिले
साइकिल पर इतनी लंबी यात्रा करके आए इस जबरा फैन के बारे में अपार्टमेंट के सिक्योरिटी गार्ड ने सलमान खान को बताया. आधी रात को तकरीबन 3 बजे सलमान अपने जबरा फैन से मिलने के लिए उसके पास आए. समीर बताते है कि सलमान खान ने उनके साथ 15 मिनट बिताए और उनकी इस यात्रा के बारे में पूरी जानकारी ली.


यह जानकर सलमान खान भी चौक गए कि समीर भीषण सर्दी के इस मौसम में ग्यारह सौ किलोमीटर की लंबी साइकिल यात्रा करके मुंबई पहुंचा है. सलमान खान ने न केवल समीर को खाना खिलाया बल्कि एक फ्लैट में उसके ठहरने की व्यवस्था भी की. सलमान ने समीर और उसकी साइकिल के साथ कई तस्वीरें भी खिंचवाई. समीर के मुताबिक सलमान खान ने उनसे कहा है कि वह जब तक चाहे तब तक इस फ्लैट में रह सकते हैं. इसके अलावा जाने के पहले उन्होंने उसे फिर मिलने के लिए बुलाया है.


पहले से की थी तैयारी
सलमान खान के जबरा फैन समीर ने इसके लिए बहुत पहले से तैयारी शुरू कर दी थी. एक साधारण साइकिल में उन्होंने बैटरी लगवाई, ताकि कम मेहनत में वे जल्द से जल्द मुम्बई पहुंच जाएं. इसके साथ ही उसमें साउंड सिस्टम और लाइट भी लगवाई. साउंड सिस्टम से फोन से कनेक्ट कर लिया, जिससे म्यूजिक सुनते हुए यात्रा कर सकें और सफर मनोरंजक हो सके. इससे साइकिल से दिन और रात में सफर करने में उन्हें आसानी हो रही है.


जबलपुर से समीर के रवाना होने के समय उनके दोस्तों ने उन्हें फूल माला पहनाई और मीठा दही खिलाकर सुरक्षित और मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी. ठंड के इस मौसम में महज 5 दिनों में लगभग 1100 किलोमीटर का सफर साइकिल से करना काफी बड़ी चुनौती थी, लेकिन समीर ने अपना लक्ष्य तय कर लिया है और उसे पूरा करने के लिए निकल पड़े थे.


समीर इसके पहले भी सलमान खान के जबरा फैन होने का कई उदाहरण पेश कर चुके हैं. 4 साल पहले उन्होंने अपनी पलकों पर सलमान का नाम लिखवाया था. इसके बाद सलमान खान की फिल्मों के नाम से सीने पर सलमान की तस्वीर का एक टैटू बनवाया. कुछ दिन पहले समीर ने अपने दाहिने हाथ पर सलमान की पसंदीदा तस्वीर का एक और टैटू बनवाया था. 



Bharat Jodo Yatra: कमलनाथ बोले- 2024 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद का चेहरा होंगे