Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में खाद (Fertilizer) की किल्लत किसानों का पीछा नहीं छोड़ रही है. इस कड़कड़ाती ठंड में जहां लोग अपने घरों में कैद रहकर ठंड से बचाव कर रहे हैं, तो वहीं प्रदेश के अन्नदाता किसान इस कड़कड़ाती ठंड में खाद लेने के लिए कतार में खड़े हैं. ऐसे में खाद को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व कृषि मंत्री सचिव यादव ने एक वीडियो ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.


पूर्व मंत्री सचिन यादव द्वारा ट्वीट किया गया वीडियो औबेदुल्लागंज का बताया जा रहा है. दरअसल, पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने वीडियो ट्वीट कर लिखा कि 'बीजेपी सरकार एक तरफ कहती है कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है. वहीं दूसरी तरफ  खाद लेने के लिए किसानों को कड़कड़ाती ठंड में घंटों लाइनों में खड़े होना पड़ रहा है. अब यह तस्वीरें राजधानी के करीब औबैदुल्लागंज की है, जहां सुबह से ठिठुरती ठंड में किसान साथी लाइनों में लगे हुए हैं.'





 वीडियो शेयर कर किया सवाल
बता दें कि प्रदेश में इस साल खाद के लिए किसानों को काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, प्रदेश सरकार लगातार खाद पूर्ति की बात कहती जा रही है. वहीं दूसरी तरफ खाद लेने के लिए किसान लंबी-लंबी लाइनों में देखे जा रहे हैं. इसी को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व कृषि मंत्री ने औबेदुल्लागंज का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर कर मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार से सवाल किया है.


सीहोर में हो चुकी किसान की मौत
बता दें खाद कि किल्लत ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में एक किसान की जान ले ली है. किसान ठंड में सुबह से खाद के लिए लाइन में लगा था, लेकिन जब तक उसका नंबर आया इससे पहले ही किसान को हार्टअटैक आ गया जिसकी उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को जमकर घेरा था.



ये भी पढ़ें


Indore: संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल जारी, 'सरकारी आश्वासन' का किया होलिका दहन