जबलपुर: मध्य प्रदेश सरकार ने वन विभाग में कार्यरत मैदानी कर्मचारियों को कमेंडेशन डिस्क (Commendation Disc) अवार्ड देने की पहल की है.ये अवार्ड उन कर्मचारियों को दिया जायेगा,जो शिकार रोकने और गंभीर वन अपराध के मामले सुलझाने सहित जंगल को हरा -भरा बनाये रखने में उल्लेखनीय योगदान देंगे.
चयनित 50 वन कर्मियों को हर साल दिया जाएगा अवार्ड
यहां बता दे कि राज्य सरकार ने वन रक्षक,वनपाल,उप वन क्षेत्रपाल और वन क्षेत्रपाल स्तर के चयनित 50 वन कर्मियों को प्रति वर्ष सराहनीय सेवा के लिये "कमेंडेशन डिस्क" (Commendation Disc) एवं प्रशंसा पत्र प्रदान करने का निर्णय लिया है.पुरस्कार से नवाजे जाने वाले वन कर्मी अपने गणवेश में उक्त डिस्क धारण करेंगे.
पुरस्कार के लिए कौन होंगे पात्र?
पुरस्कार के लिए ऐसे वन कर्मी पात्र होंगे,जिन्होंने गंभीर वन अपराध (अवैध शिकार,कटाई एवं अवैध उत्खनन)पर प्रशंसनीय प्रतिबंधक तथा निरोधक कार्य किया हो. इसके साथ ही अग्नि सुरक्षा,उत्पादन कार्य व अन्य वानिकी कार्यो में विशेष प्रशंसनीय कार्य और गंभीर वन अपराध प्रकरणों को विशेष सूझ-बूझ से सुलझाने वाले कर्मचारियों को भी इसमें चुना जायेगा.इसी तरह ऐसे वन कर्मी, जिन्होंने खेल क्षेत्र में राज्य का प्रतिनिधत्व कर राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त किया हो,भी इस पुरस्कार के पात्र होंगे.
गौरतलब है कि आमतौर पर पुलिस विभाग में उल्लेखनीय सेवा के लिए कमेंडेशन डिस्क अवार्ड दिया जाता है.यह डिस्क सम्मानित पुलिस कर्मी अपनी यूनिफार्म में लगाता है.
ये भी पढ़ें
Jabalpur Crime News: दुबई से ऑनलाइन खिलाता है सट्टा, डी कंपनी के सटोरिया के दफ़्तर से 21 लाख जब्त