MP News: शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. लेकिन उज्जैन में एक अजीब मामला सामने आया है, जहां एक जालसाज ने बच्चे के लिए दूसरी पत्नी का सौदा कर दिया. यह फर्जीवाड़े का ये खेल उस समय उजागर हुआ, जब बेटे की प्राप्ति के बाद उसने दूसरी पत्नी को घर से निकाल दिया. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.  


ये है पूरा मामला
दरअसल उज्जैन की देवास गेट थाना पुलिस को एक 22 वर्षीय युवति लावारिस हालत में मिली. जब महिला से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया. महिला ने बताया कि वह नागपुर की रहने वाली है. उसके माता-पिता काफी गरीब है, उसने अपने पड़ोस में रहने वाली चंदाबाई से जब शादी का जिक्र किया तो चंदाबाई ने उसे अर्जुन नामक एजेंट को शादी का झांसा देकर बेच दिया. अर्जुन शादी का झांसा देकर उसे उज्जैन लाया और यहां पर कायथा थाना क्षेत्र के काठ बड़ौदा में रहने वाले राजपाल सिंह दरबार को बेच दिया. इसके बाद दो साल तक राजपाल सिंह दरबार ने महिला को अपने साथ रखा और जैसे ही महिला से बेटे की प्राप्ति हुई उसे घर से निकाल दिया.


पहली पत्नी को नहीं मिल रहा था संतान सुख 
राजपाल सिंह दरबार पहले से ही शादीशुदा था, लेकिन पहली पत्नी से संतान सुख नहीं मिल रहा था, इसलिए उसने नागपुर की रहने वाली महिला से फर्जी तरीके से लिखा पढ़ी कर शादी का ढोंग रचा. इसके बाद आरोपी राजपाल सिंह दरबार अपना काम होने पर महिला को घर से निकाल दिया. 


इन लोगों पर दर्ज हुई FIR  
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ रविद्र वर्मा ने बताया कि इस मामले में राजपाल सिंह दरबार और उनकी पत्नी के साथ-साथ चंदाबाई, अर्जुन और राजपाल सिंह दरबार के दो रिश्तेदारों के खिलाफ दुष्कर्म, मानव तस्करी, अपहरण सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है. इस मामले में राजपाल सिंह को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.


बच्चे के लिए पत्नी भी हो गई तैयार 
डॉ रविद्र वर्मा ने बताया कि पहली पत्नी होने के बावजूद दूसरी शादी करना भी गैरकानूनी है, लेकिन एक षड्यंत्र के तहत फर्जी तरीके से लिखा पढ़ी की गई थी. संतान सुख नहीं मिलने की वजह से पहली पत्नी भी इस पूरे कृत्य में शामिल हो गई इसलिए उसे भी आरोपी बनाया गया है.


बड़े गिरोह का पर्दाफाश होने की आंशका
एडिशनल एसपी डॉ वर्मा ने बताया कि चंदाबाई और अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद यह पता चल पाएगा कि उन्होंने कितने और लोगों के साथ इस प्रकार की खरीद-फरोख्त की है. अभी यह भी पता नहीं चल पाया कि महिला का सौदा कितनी राशि में किया गया था? इन सब खुलासों के लिए आरोपी राजपाल सिंह को आज न्यायालय में पेश कर उसका रिमांड लिया जा रहा है.


ये भी पढ़ें


Ujjain News: आधी रात को जंगल में खराब हुई प्रसूता की गाड़ी तो ऐसे मसीहा बनकर पहुंची पुलिस, जानें पूरा मामला


MP News: इंदौर में ऐसे पूरा होगा 100 फीसदी वैक्सीनेशन का टार्गेट, प्रशासन ने बनाया ये प्लान