Bhopal News: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले की दलोदा थाना पुलिस ने ऐसे तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो 302 नाम से गैंग बनाकर एक व्यापारी से 6 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे थे. आरोपियों ने फरियादी कपड़ा व्यापारी की दुकान में धमकी भरा पत्र भी भेज दिया था,जिसमें लिखा था कि अगर 6 लाख नहीं दिए तो व्यापारी के परिवार के साथ कुछ भी हो सकता है.


वहीं मंदसौर पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि उनका एक साथी अभी फरार है.  मंदसौर पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने बताया कि दलोदा थाना क्षेत्र के कपड़ा व्यापारी मुश्ताक अली ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी दुकान में पर्ची फैंक कर 302 गैंग के बदमाशों ने 6 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है. यदि रकम नहीं थी तो आरोपियों द्वारा परिवार के साथ किसी भी प्रकार की वारदात को अंजाम देने की धमकी भी दी है. पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य को साइबर सेल और थाने की पुलिस की मदद से गिरोह का पर्दाफाश किया है.  


"लाला" के नाम पर दी थी धमकी


इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में शामिल अनीस फरियादी मुश्ताक अली का पार्टनर है. उसी ने पूरे वारदात को अंजाम देने के लिए फूल प्रूफ प्लान बनाया था, लेकिन पुलिस की रणनीति के आगे आरोपियों की चालाकी नहीं चल पाई. इस मामले में अनीस के साथी शाहरुख और मुजफ्फर को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उनका साथी ओसमा फरार है. 


आरोपियों ने राजस्थान के अखेपुर में रहने वाले लाला और पठान के नाम पर धमकी वाला पत्र भेजा था, जिसमें दाउद लाला का नाम लिखा था. जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि फर्जी नाम से पत्र भेजा गया था. बताया जाता है कि पत्र भेजने और लाइटर पिस्टल लहराने के मामले में ओसामा की भूमिका थी. ओसामा सीसीटीवी फुटेज में भी दिखाई दे रहा है जबकि अनीस इस पूरे गेम में पीछे से लीड कर रहा था. 


पैसों की जरूरत ने बनाया अपराधी


शाहरुख ने भी फोन करके इस वारदात में अपनी सक्रियता निभाई,जबकि मुजफ्फर ने आरोपियों को सिम कार्ड उपलब्ध कराया था आरोपी मुजफ्फर उज्जैन जिले के महिदपुर का रहने वाला है.इसके अलावा सभी आरोपी मंदसौर जिले के निवासी है. 


पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने बताया कि शाहरुख की बहन एनडीपीएस के मामले में जेल की हवा खा रही है, उसे छुड़ाने के लिए उसे रूपयों की जरूरत थी, जबकि पार्टनर अनीस को इलेक्ट्रिक स्कूटर बचने के व्यापार में नुकसान हुआ था. इलेक्ट्रिक स्कूटर के व्यापार में ही मुस्ताक अली और अनीस पार्टनर है. आरोपियों की निशानदेही पर नकली पिस्तौल, मोबाइल फोन और अन्य सामान जब्त हुआ है. 


ये भी पढ़े :


मोबाइल चार्जर और इयरफोन में छुपाया गया सोना, इंदौर एयरपोर्ट पर कस्टम्स ने ऐसे पकड़ा