Indore में प्रतिबंधित संगठन PFI के लिए जासूसी करने आई युवती गिरफ्तार, कोर्ट में सुनवाई के दौरान बना रही थी Video
MP: इंदौर में कोर्ट से संदिग्ध महिला को जब पकड़ा गया तो उसके पास से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद भी हुई. साथ ही उसके पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया के लिए काम करने की जानकारी भी सामने आई है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर में प्रतिबंधित संगठन पीएफआई (PFI) के लिए जासूसी का काम करने वाली युवती पुलिस के शिकंजे में है. दरअसल, ये युवती वकील की ड्रेस में कोर्ट पहुंची थी और वीडियो बनाने के साथ फोटो खींच रही थी. यह मामला 'पठान' फिल्म का विरोध करने वाले हिंदू संगठन के पदाधिकारियों की जासूसी से जुड़ा हुआ है. 25 जनवरी को पठान फिल्म का विरोध करने के आरोप में हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इनकी सुनवाई कोर्ट में चल रही थी. वहीं इस सुनवाई के दौरान एक महिला वकील की ड्रेस में पहुंची और वह कोर्ट में चल रही सुनवाई और प्रोसीडिंग के दस्तावेजों की वीडियोग्राफी व फोटो खींचने लगी.
इस संदिग्ध महिला को जब पकड़ा गया तो उसके पास से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद भी हुई. साथ ही उसके पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया के लिए काम करने की जानकारी भी सामने आई है. बताया गया है कि पुलिस ने जिस महिला को पकड़ा है वह इंदौर की निवासी है और उसका नाम सोनू मंसूरी है. वहीं पकड़ी गई संदिग्ध महिला सोनू का कहना है कि वह एक महिला वकील के कहने पर यहां वीडियो बनाने आई थी. वह प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के लिए रेकी भी कर रही थी.
क्या है पूरा मामला
पठान फिल्म के रिलीज होने के पहले 25 जनवरी को धर्म विरोधी नारेबाजी का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में मुस्लिम संगठनों ने नाराजी जताते हुए चंदन नगर थाने का घेराव किया था. इसके बाद छत्रीपुरा थाने में शिकायत की थी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर हिंदूवादी संगठन के कुछ पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में शनिवार को गिरफ्तार पदाधिकारियों की पेशी कोर्ट में की गई.