Watch: नशे में धुत टीचर ने कलेक्टर को सरेआम धमकाया, कहा- 'प्रण करके आया था कि DM को मारकर आऊंगा', कलेक्टर ने इस तरह दिया जवाब
Dindori News: डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा बजाग में उत्कृष्ट कन्या छात्रावास में निरीक्षण करने पहुंचे थे. इसी बीच एक सरकारी शिक्षक विजय भारवे शराब के नशे में धुत होकर कलेक्टर से मिलने पहुंच गया.
Madhya Prdaesh News: मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल डिंडोरी जिले में सरकारी स्कूल के एक शराबी टीचर ने सरेआम कलेक्टर विकास मिश्रा को धमकाया. टीचर ने कहा, "आज मैं घर से प्रण करके आया हूं कि डीएम को मारकर लौटूंगा.'' हालांकि, कलेक्टर उसकी बात को अनुसना करके अपने काम में लगे रहे. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. दरअसल, टीचर शराब के नशे में था और उसने बहुत देर तक तमाशा किया. उसने आरोप लगाया कि उसे काफी समय से सातवें वेतनमान का एरियर नहीं मिल रहा है.
डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा रविवार को बजाग जनपद मुख्यालय स्थित उत्कृष्ट कन्या छात्रावास में निरीक्षण करने पहुंचे थे. यहां वे शिक्षकों की समस्याएं सुन रहे थे. इस बीच माध्यमिक शाला खपरी पानी में पदस्थ शिक्षक विजय भारवे शराब के नशे में धुत होकर कलेक्टर से मिलने पहुंच गया. वहां उसने सातवें वेतनमान का एरियर नहीं मिलने की बात कही. इसी दौरान उसने ये तक कह दिया कि, मैं घर से प्रण करके आया था कि डीएम को मारकर ही लौटूंगा.
डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा को शराबी शिक्षक ने धमकाया.कहा कि आज प्रण करके आया हूं कि #डीएम को मारकर लौटूंगा.एरियर्स न मिलने से नाराज था शिक्षक.डीएम ने दिया सहृदयता का परिचय और सुनी उसकी बात.@ChouhanShivraj @ABPNews @brajeshabpnews @dmdindori @Manish4all pic.twitter.com/iZPeNm4ky9
— AJAY TRIPATHI (ABP NEWS) (@ajay_media) December 12, 2022
शराबी शिक्षक ने कहा यहां हर काम पैसे से होता है
शराब के नशे में धुत शिक्षक को कलेक्टर के सुरक्षाकर्मियों ने रोकने की कोशिश की, लेकिन वो यह कहते हुए कलेक्टर के नजदीक पहुंच गया कि मेरे को कोई नहीं रोक सकता. जब कलेक्टर ने पूछा कि क्या हो गया तो शिक्षक ने कहा कि यह आदिवासी एरिया है. यहां बिना पैसे काम नहीं होता है. कलेक्टर मिश्रा ने उससे कहा कि अब बिना पैसे के काम होगा. तभी शिक्षक ने कहा कि नहीं होता और मेरा अब तक एरियर नहीं मिला.
कलेक्टर कहा आज माफ करते हैं
इसी दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी बीएस पंद्राम ने शिक्षक से कहा कि एरियर की चिंता है, लेकिन शराब पी कर आए हो. शिक्षा को कलंकित करने की चिंता नहीं है. तभी शिक्षक ने कहा कि वह आदिवासी समाज से है. इस बीच कलेक्टर पुन: कहते हैं कि इन्होंने 5 मिनट में 5 बार कहा है, यह छठी बार फिर बोला है कि ये आदिवासी समाज से हैं. चलो आज इनको माफ करते हैं.
शिक्षा अधिकारी ने मांगी रिपोर्ट
विकासखंड शिक्षा अधिकारी बीएस पंद्राम का कहना है शराबी शिक्षक विजय भारवे माध्यमिक शाला खपरी पानी में पिछले डेढ़ साल से पदस्थ है. वह सुकुलपुरा संकुल केंद्र से डेढ़ साल पहले ट्रांसफर पर आए हैं. शिक्षक विजय भारवे लालपुर ग्राम पंचायत के पटपरा के रहने वाले हैं. उसने अभी तक संकुल केंद्र संकुलपुरा से लिए हुए एरियर की जानकारी नहीं जमा की है. आदिवासी विकास विभाग के प्रभारी सहायक आयुक्त ओंकार डेहरिया ने कहा कि इस मामले में विकासखंड शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है. टीचर को ऐसा नहीं करना था, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.