MP Government Holidays: मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस एक नवंबर को है. इस उपलक्ष्य पर सभी सरकारी कार्यालयों में आधे दिन की छुट्टी का एलान किया गया है. सभी सरकारी कर्मचारी एक नवंबर को केवल आधे दिन काम करेंगे और इसके बाद सरकारी कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए जा सकते हैं. सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव मेहताब सिंह ने इसके लिए कुछ दिन पहले आदेश जारी कर दिए गए थे. 


इस आदेश की कॉपी सभी विभागों में, विभागाध्यक्षों के पास और संभागायुक्तों को भेज दी गई है. इसके अलावा, कलेक्टर और मुख्य कार्य पालन अधिकारियों के पास भी आदेश की प्रति पहुंचाई गई है. जानकारी के लिए बता दें कि इस महीने में करीब 10 सरकारी अवकाश पड़ रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: MP News: 67 साल का होने वाला है मध्य प्रदेश, सभी 52 जिलों में हो रही आयोजन की ये खास तैयारी


ये हैं 8 छुट्टियां
एमपी के सरकारी ऑफिस में नवंबर के यह आठ अवकाश हैं. इनमें 4 नवंबर को पड़ने वाली नामदेव जयंती, 8 नवंबर की गुरुनानक जयंती, 12 नवंबर को दूसरा शनिवार और 19 नवंबर को तीसरा शनिवार होगा. इसके अलावा, चार रविवार होंगे.


कर्मचारियों को मिलेंगे 4 एच्छिक अवकाश
इतना ही नहीं, मध्य प्रदेश के कार्यालयों में चार एच्छिक अवकाश भी दिए जा रहे हैं. इनमें 22 नवंबर को होने पड़ने वाली झलकारी जयंती, 24 नवंबर को गुरु तेगबहादुर शहीदी दिवस, 14 नवंबर को डॉ. सैय्यदना साहब का जन्म दिवस, 20 नवंबर को संत जिनतरण तारण जयंती का अवकाश लिया जा सकता है. ये वह छुट्टियां हैं, जो कर्मचारी चाहें तो ले सकते हैं. 


स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
एक नवंबर 2022 को मध्य प्रदेश अपने 67वें साल में प्रवेश करने जा रहा है. प्रदेश का स्थापना दिवस मनाने के लिए सभी 52 जिलों में विभिन्न कार्यक्रम रखे गए हैं, जिनको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. जानकरी के मुताबिक, यह पूरा सप्ताह (1-7 नवंबर) मध्य प्रदेश को समर्पित होगा. मालूम हो, 1 नवंबर 1956 में एमपी की स्थापना हुई थी. 


MP NEWS: मध्यप्रदेश 66 सालों का सफर तय करते हुए अब 1 नवंबर को 67वें साल में प्रवेश करने जा रहा है इस स्थापना दिवस पर मध्य प्रदेश के सभी 52 जिलों में विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है. 7 नवंबर तक लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें पचास लाख से ज्यादा लोग सीधे जुड़ेंगे.